- सड़क सुरक्षा सवालों के जवाब देने पर ट्रैफिक पुलिस ने दिया गिफ्ट
- भंवरकुआ, टॉवर चौराहा पर चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल और सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सुप्रिया चौधरी की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज भंवरकुआं तथा टावर चौराहा पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित किया गया।
हाल ही में शुभारंभ किए गए डिजिटल यातायात रथ के माध्यम से नागरिकों को वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की गई। इस रथ में प्रदर्शित एनिमेटेड वीडियो और वास्तविक दृश्य आधारित फिल्में नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं।
- सड़क सुरक्षा क्विज़ – अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें प्रतिभागियों से यातायात नियमों, संकेतो, सिग्नल की जानकारी, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग जैसे सवाल पूछे गए। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को “सड़क सुरक्षा मग” भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस पहल का उद्देश्य नागरिकों में “सीख के साथ सहभागिता” को बढ़ावा देना था, जिससे लोग केवल सुनने भर से नहीं, बल्कि भागीदारी के माध्यम से नियमों को याद रखें और उनका पालन करें।
- ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़ाव- कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान इंदौर पुलिस की एक जनसहभागिता आधारित पहल है, जिसके माध्यम से आम नागरिक सड़क सुरक्षा के सहयोगी बन सकते हैं। अभियान से जुड़कर लोग यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने व यातायात प्रबंधन में सहयोग कर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सुझाव भी दिए। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।






