- इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल के बच्चों को बढ़े रोचक अंदाज में दी, डायल-112 सेवा और यातायात के नियमों की जानकारी।
इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित व सुखद बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर रूप प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।
हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आपातकालीन सेवाओं को एकीकृत कर डायल-112 सेवा का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना जी की उपस्थिति में किया है। अब प्रदेशवासियों को पुलिस (100), स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) एवं महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएँ केवल एक ही नंबर 112 पर कॉल करने से उपलब्ध होंगी।
इसी क्रम में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता की पाठशाला में डायल 112 सेवा के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है।। आज दिनाँक 19 अगस्त 20245 को लिटिल मिलेनियम स्कूल, सुखलिया में बच्चों के लिए ट्रैफिक की पाठशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर यातायात एजुकेशन विंग के आरक्षक सुमंत सिंह कछावा ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को बड़े ही सरल एवं रोचक तरीके से यातायात नियमों की जानकारी दी। बच्चों को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक लाइट, संकेत बोर्ड, वायरलेस, लाइट बैटन के कार्य और यातायात नियंत्रण की प्रक्रिया जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस आयोजन से लिटिल मिलेनियम स्कूल की विभिन्न शाखाओं के डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक लाभान्वित हुए हैं। लिटिल मिलेनियम स्कूल की मार्केटिंग हेड जानवी कुलकर्णी, स्कूल स्टाफ साराह, अनुभा जायसवाल, स्वाति यादव, विजया सप्रे, चांदनी ग्रेवाल, राधा विश्वकर्मा, आयुषी बांगर मौजूद रही।
इस प्रकार इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों में सुरक्षित यातायात एवं आपातकालीन सेवाओं की जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।