- फरियादी वरिष्ठ नागरिक की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण
- वरिष्ठ नागरिक द्वारा किया गया, इंदौर पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त।
इंदौर- किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर करने एवं आमजन तक पुलिस की त्वरित सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से, म.प्र शासन द्वारा डायल 100 सेवा को उन्नत करते हुए डायल 112 सेवा प्रारंभ की गई है । जिसके अंतर्गत नगरीय पुलिस इंदौर के सभी थानों पर डायल-112 सेवा के एफआरवी वाहन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री हंसराज सिंह , अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा निर्देशित किया है कि एसीपी एवं थाना प्रभारी एवं थाने के अधिकारी भी डायल-112 FRV में भ्रमण करें एवं एफआरबी के फंक्शन एवं उपयोगिता के साथ ही आमजन की समस्याओं से रूबरू होंगे।
इसी क्रम में आज दिनांक 10.09.25 को सहा.पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई एवं थाना प्रभारी तिलक नगर मनीष लोधा द्वारा एफआरवी स्टाफ HC विनोद सक्सेना के साथ इलाका में भ्रमण किया जा रहा था इसी दौरान इवेंट प्राप्त हुआ कि मैं तिलक नगर एक्सटेंशन से वरिष्ठ नागरिक चंद्र प्रकाश शर्मा बोल रहा हूं और मेरे घर के आगे मोहल्ले के अन्य लोग बेतरतीब रूप से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे मुझे परेशानी होती है।
उक्त शिकायत पर पुलिस टीम ने तत्काल पहुंचकर वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्र प्रकाश शर्मा से चर्चा की उनके द्वारा अपनी समस्या बताएं जिस पर तुरंत मोहल्ले के आसपास के लोगों की गाड़ियां हटवा कर उनको चेतावनी दी गई की आइंदा उनके घर के सामने गाड़ियां ना लगाए और उनको कोई असुविधा न हो, सभी को समझाईश दी गई।
पुलिस की उक्त कार्यवाही पर सेवानिवृत श्री चंद्र प्रकाश शर्मा द्वारा पुलिस की तत्परता एवं 112 की कार्यवाही से प्रसन्नता जताते हुए इंदौर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।