- तीन इमली से अग्रसेन चौराहा मार्ग पर बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए 12 ट्रैफिक मार्शल वॉलंटियर देंगे सहयोग।
इंदौर- शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही व प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में प्रभारी पुलिस उपायुक्त यातायात श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिंदू सिंह मुवेल द्वारा ट्रैफिक मार्शल वॉलंटियर्स को यातायात व्यवस्था एवं उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तृत समझाइश दी गई।
यह ट्रैफिक मार्शल तीन इमली चौराहा, नौलखा चौराहा एवं अग्रसेन चौराहा पर दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तीन इमली से अग्रसेन चौराहा मार्ग पर अनाज मंडी एवं लोहा मंडी के लिए आने वाले ट्रक एवं भारी वाहनों को प्रशासन द्वारा आवागमन की अनुमति दी गई है। इस दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से ट्रक ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं व्यापारियों के सहयोग से 12 ट्रैफिक मार्शल वॉलंटियर प्रदान किए गए है।
यातायात पुलिस द्वारा सभी वॉलंटियर्स को समझाइश देने के पश्चात संबंधित पॉइंट्स पर तैनात किया गया है, ताकि भारी वाहनों के आवागमन के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।