- फर्जी टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी बनाकर नकली वाऊचर एवं ट्रेवलिंग प्लान बनाकर लोगो के साथ करते हैं धोखाधडी
- आरोपी है आईटी प्रोफेश्नल्स, तकनीकी का लेते थे लाभ।
- आरोपी व्दारा कई राज्यो के सुशिक्षित लोगो के साथ की गई ऑनलाईन धोखाधडी ।
- धोखाधडी करने हेतु आरोपी फर्जी सिम एवं किराये के अकाउण्ट एवं गैमिंग अकाउण्ट्स का लेते थे सहारा
इंदौर- लोगो के साथ हो रही ऑनलाईन फ्रांड की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु, इनमें संलिप्त आरोपियों व गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस कमिश्नर इन्दौर शहर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इदौर शहर श्री अमित सिंह व्दारा दिये गये हैं। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन 02 श्री अमरेन्द्रसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के व्दारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इस क्रम में थाना कनाडिया व्दारा ऑनलाईन फ्राड करने वाला गिरोह को चिन्हित कर उसके मुख्य सरगना आरोपी संदीप कुमार निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई हैं।
आवेदक airvice marshal vivek rajhans एवं उनके परिवार व रिश्तेदारो के साथ ट्रेवल अरेंजमेंट कंपनी यात्रा सागा के मोबाईल नंबर द्वारा आवेदक से खाता में कुल 3,26000 रूपए नर्मदा परिक्रमा यात्रा के नाम पर लेकर फर्जी होटल, वाहन एवं अन्य बुकिंग कर कर आवेदक को व्हाटअप पर भेजी गयी जब आवेदक द्वारा होटल पर जब संपर्क किया गया तो उक्त बुकिंग के संबंध में किसी प्रकार की कोई धन राशि जमा नहीं कराई गयी है एवं अनावदाको द्वारा किसी प्रकार की कोई ट्रेवल बुकिंग के संबंध मे कोई जानकरी आज दिनांक तक नहीं दी गई है।इस प्रकार खाता मोबाइल नंबर का धारक सरोज निवासी अडोरी मथुरा जिला विजयपुर उत्तर प्रदेश, 2. खाता धारक खाता धारक राजेन्द्र प्रसाद निवासी चंटीडीह के पास पेट्रोल पम्प, अशोक नगर सीपत रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़ व्दारा आवेदक के साथ आपराधिक षडयंत्र करते हुए आपराधिक न्यास भंग किया गया जो आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशान पर थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव व्दारा टीम का गठन किया गया जिसके व्दारा आरोपियों के करीबन 100 से अधिक नंबरो, एवं खातो का अवलोकन करते आरोपीगणो का मुख्य ठिकाना दिल्ली होना चिन्हित किया गया बाद गठित टीम को आरोपीगणो की पतारसी हेतु दिल्ली स्वाना किया गया जिसमे आरोपी आईटी एक्सपर्ट एवं शातिर होने से लगातार अपनी लोकेशन एवं मोबाईल बंदचालू करके छुपते रहे। टीम व्दारा कई दिनो तक दिल्ली मे आरोपीगणो की तलाश की परंतु उनका किसी प्रकार से कोई पता नहीं चला बाद मे आरोपी के मथूरा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मथुरा पहुंची तब पुलिस व्दारा भेष बदलकर फाग उत्सव के मैले मे आरोपी संदीप कुमार निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह एवं उसका मित्र दोनो आईटी प्रोफेसन्स है एवं इस प्रकार की धोखाधडी में माहिर है वह धोखाधडी हेतू फर्जी सीमे एवं किराये पर लिये गये बैंक खातो का उपयोग करके उनके व्दारा कई गेमिंग साईट्स के खातो मे भी धोखाधडी के पैसे स्थानांतरित कराये गये हैं। उनके व्दारा फरियादियों को नकली बावचर्स, ट्रांसपोर्ट बूकिंग बनाकर भेजी जाती है। आरोपी से उसके अन्य साथीगण एवं अपराध, अन्य घटनाओ के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
उक्त सफल कार्यवाही मे थाना प्रभारी कनाडिया डॉ. सहर्ष यादव, सउनि मुकाम सिंह डावर, प्रआर भरत बडे, मआर ममता किराडे, सैनिक अर्जुन, एवं जोन 02 कार्यालय से, आर. प्रवीण सिंह, आर. शशिकांत यादव,, मआर आरती की प्रमुख भूमिका रही है।