- आरोपियों से चोरी की 19 नग सोने की अंगूठियां की पुलिस ने जप्त ।
इंदौर – पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत पर दिनांक 10/05/2024 को भाविका ज्वेलर्स नामक सुनार की दुकान पर दो अज्ञात ईरानी व्यक्ति सोने से बने आभूषण खरीदने का बोलकर आये और दुकानदार को अपनी बातों के जाल में उलझाकर सुनार की दुकान के बाक्स से बढ़ी ही चालाकी से सोने की अंगूठियों से भरी एक पालिथिन को चतुराई से चुरा कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट पर से दिनांक 16/05/2024 को अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस आयुक्त ज़ोन-03 श्री पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रामसनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। आरोपियों की तलाश के लिये टीम को बाहर इन्दौर व दूसरे शहरों में विभित्र थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज, व तकनीकी जांच के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों (1) जाकिर हुसैन अली निवासी भानपुर भोपाल (2) अमजद अली निवासी जावरा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की 19 नग सोने की अंगूठियां बरामद की गयी है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से चोरी के अन्य सोने की अंगूठियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया, उनि संजय धुर्वे, प्र.आर 2021 चरण सिंह, आर. 820 रामकुमार, आर.3144 रविन्द्र, आर.2835 नागेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही ।