● इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा खिलाड़ियों, कैदियों, स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स व ट्रेनी मेडिकल स्टूडेंट्स को भी किया नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक।
इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 28 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के सभी ज़ोन के थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमे प्रमुख निम्न है-
👉 एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व टीम ने-
1. MGM मेडीकल कॉलेज में पहुँच 500 स्टूडेंट्स व प्रोफेसर को
2.मेडीकैप्स कॉलेज में पहुँच 400 स्टूडेंट्स व टीचिंग स्टाफ को
3.तक्षशिला स्कूल में पहुच 120 स्टूडेंट्स को
नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया, और नशामुक्ति की शपथ दिलाकर नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व टीम ने सेंट राफेल स्कूल के स्टूडेंट्स व NGO के सदस्यों के साथ राजवाड़ा पर नशे के विरुद्ध जागरूकता की रैली निकाली गई।
👉 एसीपी जूनी इंदौर श्री विजय सिंह चौधरी टीम के साथ राजीव गांधी चौराहे स्थित श्री ताराचंद जी दादा व्यायामशाला में पहुँच वहाँ कुश्ती/वर्जिश करने वाले महिला पुरुष पहलवानों व आम नागरिकों नशे ड्रग्स आदि के दुष्परिणाम बताए और उन्हें नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
👉 पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी श्री मनोज सेंधव व स्टाफ द्वारा जीरो-9 स्पोर्ट्स क्लब और एम ए क्रिकेट एकेडमी में पहुँच वहां के खिलाड़ियों व कोच को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और नशा न करके स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत जिला जेल में भी चला नशे के विरुद्ध अभियान, जिसमे जिला जेल अधीक्षक श्री जे.आर. मंडलोई, एसीपी संयोगितागंज व जेल निरीक्षक श्री मनोज जायसवाल व थाना स्टाफ द्वारा, कैदियों को नशे के शारिरिक व आर्थिक तथा सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत थाना टीम द्वारा, icc क्रिकेट अकादमी सिलिकॉन सिटी व क्षेत्र की जिमों में जाकर, खिलाड़ियों व युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और नशा न करके स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टॉफ द्वारा गंगवाल बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चलाया और नागरिकों को नशे के हानिकारक पक्षो से अवगत कर, नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत एसीपी खजराना श्री कुंदन मंडलोई व थाना स्टाफ द्वारा, क्षेत्र के Atheleatauraa जिम एंड स्पोर्ट्स में पहुच बच्चों व युवाओं और कोच को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और नशा न करके स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई।
👉 पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत गोपाल मंदिर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को किया नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक और नशा न करके स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित ।
उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।