• नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत आज शैक्षणिक संस्थानों में किया गया रंगोली, पेंटिग, निबंध, स्लेगन आदि प्रतियोगिाताओं का आयोजन।

 

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विघाथिर्यो की सराहना कर, किया गया पुरस्कृत।

 

इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूल/कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ रंगोली, पेंटिग, निबंध, स्लेगन आदि प्रतियोगिाताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने इस अभियान के ध्येय वाक्य “नशे से दूरी है ज़रूरी” को सार्थक करते हुए, आम जनता को ये गहन संदेश दिया कि, ‘‘जीवन में भरें अच्छे रंग, नशा करके इसे मत करो बदरंग’’।

 

👉  पुलिस थाना छ़त्रीुपरा क्षेत्रान्तर्गत श्री वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हा.से. स्कूल राजमोहल्ला में पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को नशे के विभिन्न दुष्प्रभावों की जानकारी दी और इसके प्रति जागरूकता के लिये पेंटिग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़े उत्साह के साथ भाग लिया और सुंदर-सुदर रंगोली व पेटिंग के माध्यम से नशा किस प्रकार जीवन खराब करता है, ये संदेश दिया गया।

 

👉 पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्रान्तर्गत सिम्बयोसिस यूनिवर्सिटी में सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर श्रीमती निधि सक्सेना व थाना प्रभारी अनिल यादव द्वारा वहां उपस्थित विघार्थियों  को नशे के दुष्प्रभावों के बारें में बताते हुए सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इसी प्रकार क्षेत्र के मिश्रीलाल गंगवाल स्कूल में बच्चों की रंगोली, पेंटिग, निबंध, प्रतियोगिाता कराई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को बड़े रोचक तरीके से समझाया। सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन कर, बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

 

👉 पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत शा.सीनियर अजा. कन्या छात्रावास में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता पर पेंटिग, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़े उत्साह के साथ भाग लिया और सुंदर-सुदर रंगोली व पेटिंग के माध्यम से नशा किस प्रकार जीवन खराब करता है, ये रचनात्मक तरीके से समझाया।

 

👉 पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत श्री गणेश मारवाड़ी स्कूल नलिया बाखल में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता पर पेंटिग, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़े उत्साह के साथ भाग लेकर  नशे के नकारात्मक पक्ष को बड़े ही रचनात्मक तरीके से समझाया। अच्छे प्रदर्शन करने वालों को पुलिस टीम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

 

👉 पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शा.उर्दू कन्या उ.मा. विघालय में थाना प्रभारी श्री रविन्द्र पाराषर व टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु जानकारी दी और पेंटिग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने नशा किस प्रकार जीवन खराब करता है, ये अपनी रचनाओं के माध्यम से बताकर, हमेशा नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

 

👉 पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत कारमेल कॉन्वेट स्कूल में थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र मरकाम व पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता पर रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्टूडेंटस ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर, इस अभियान को सार्थक बनाया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को पम्पलेट्स आदि के माध्यम से नशे के द्रुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर शपथ भी दिलाई।

 

👉पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत सरदार पटेल स्कूल में थाना प्रभारी श्री मनोज सिंह सेंधव व टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु बच्चों के लिये रंगोली, पेंटिग, निबंध, स्लेगन आदि प्रतियोगिाता आयोजित करवाई और सभी को नशे के दुष्परिणामों के बारें में स्वयं जागरूक रह अपने परिजनों को भी जागरूक कर, इससे दूर रहने के लिये प्रेरित करोगें ये शपथ भी दिलवाई।

 

👉पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत कमला नेहरू स्कूल मुराई मोहल्ला में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु बच्चों के लिये रंगोली, पेंटिग, निबंध, प्रतियोगिाता आयोजित करवाई और सभी को नशे के दुष्परिणामों के बारें में स्वयं जागरूक रह अपने परिजनों को भी जागरूक कर, इससे दूर रहने के लिये प्रेरित करोगें ये शपथ भी दिलवाई।

 

👉पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक विघालय विनोबा नगर में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु बच्चों के लिये पेंटिग प्रतियोगिाता आयोजित करवाई जिसमें बालिकाओं ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नशे से दूर रहने की बात को बड़े रचनात्मक तरीके से दिखाया। स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस के इस अभियान को काफी सराहा।

 

👉पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत न्यू होराईजन स्कूल श्रीकृष्णा पैराडाईज में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए, बच्चों के लिये पेंटिग प्रतियोगिाता भी आयोजित करवाई जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी चित्रों के माध्यम से बताया कि, अच्छें जीवन के लिये नशे से दूरी है जरूरी।

 

👉पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत मेडिस्वायर कोचिंग क्लासेस में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए रंगोली, पेंटिग, निबंध, प्रतियोगिाता भी आयोजित करवाई जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बताया कि, अच्छें जीवन के लिये नशे से दूरी जरूरी है।

 

👉पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत एकयाना स्कूल में थाना प्रभारी श्री सहर्ष यादव व टीम द्वारा स्टूडेंटस को नशे के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारें में बताया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, हमेशा इससे दूर रहोगें ये समझाईश भी दी।

 

👉 पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा क्षेत्र में परदेशीपुरा चौराहे पर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु एक शिविर लगाकर, आम जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए, हमेशा नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई।

 

👉 पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम द्वारा क्षेत्र में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला बनाकर, आम जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए, हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई। इसके साथ ही शासकीय शारदा कन्या हा.से. स्कूल में चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने रचनात्मकता और सामाजिक चेतना के समन्वय से नशे के विरूद्ध सशक्त संदेश प्रस्तुत किये।  पुलिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।

 

👉पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महावर नगर में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जनजागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए पेंटिग प्रतियोगिाता भी आयोजित करवाई जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नशे से दूरी संबंधी

 

👉 पुलिस थाना सदर बाजार की टीम द्वारा क्षेत्र में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला बनाकर, आम जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए, हमेशा नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई।

 

👉पुलिस थाना द्वारकाुपरी क्षेत्रान्तर्गत श्री कसेरा बाजार विघा निकेतन स्कूल में थाना प्रभारी श्री सुशील पटेल व टीम द्वारा स्टूडेंटस को नशे के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारें में बताया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, हमेशा इससे दूर रहोगें ये शपथ भी दिलवाई।

 

👉 अति. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री संध्या राय व टीम द्वारा शासकीय माध्यमिक विधालय निरंजनपुर में स्टूडेंटस को नशे के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारें में बताया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, हमेशा इससे दूर रहोगें ये शपथ भी दिलवाई। तथा एक अन्य कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर में पहुच श्रद्धालुओं को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया

 

👉 अति. पुलिस उपायुक्त क्राईम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया व टीम द्वारा शिशुकुंज स्कूल में पहुंचकर करीब 1300 स्टूडेंट्स को नशे के हानिकारक पक्ष से अवगत करवाते हुए, इसके सभी दुष्परिणामों के बारें मे जागरूक किया और सभी स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर, हमेशा इससे दूर रहोगें और अपने परिजनो का भी इसके लिये प्रेरित करोगे ये शपथ भी दिलवाई। बच्चों ने भी इस अभियान से प्रेरित होकर NO DRUGS की आकृति बनाकर, नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

 

👉 महिला सुरक्षा शाखा की टीम व उनि शिववम ठक्कर, द्वारा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविघालय के इंडक्षन कार्यक्रम में पहुंच सभी को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारें में बताया और पम्पलेट्स वितरित भी किए।

 

 

उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।

keyboard_arrow_up
Skip to content