इन्दौर- पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 14 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, आज दिनांक 01.07.2025 को पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

 

श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव,  पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री प्रकाश परिहार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा  की मौजूदगी में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण – 1.निरी. श्री केशव सिंह कुशवाह, 2.उनि श्री देवकरण मालवीय, 3. सउनि श्री अशोक कुमार पाठक, 4. प्रआर. 2474 श्री बहादुर सिंह तोमर, 5. सउनि श्रीमती ईश्वरी मरावी, 6. सउनि श्री गणपत सिंह, 7. सउनि श्री पूनम चंद मंडलोई, 8. सउनि श्री देवेन्द्र कुमार सेंगर, 9. सउनि श्री कांतिलाल विश्वकर्मा, 10 सउनि सुमन सिंह चौहान, 11सउनि श्री भवरसिंह, 12 सउनि श्री  महेश कुमार श्रीवास्तव, 13 सउनि श्री भगवान सिंह, 14 सउनि श्री जगदीश राजनोद  व उनके परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर इंदौर व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

 

इस अवसर पर एडिशनल  कमिश्नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी से कहा कि ,आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है।  सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें।  उन्होंने सेवानिवृत्त पुलिस अधीकारीगण के परिजनों से भी कहा कि, अभी तक इन्होंने सर्विस कर आपका हर प्रकार से ध्यान रखा है, अब आप लोगो की बारी है।

 

डीसीपी मुख्यालय व कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी साथियों को ये आश्वासन दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। और सभी ने विदा लेने वाले साथियों से कहा कि यह उनका रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है।

 

उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों और यादगार लम्हों कों सभी के साथ साझा किया गया। अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भावुक मन से विदाई ली।

keyboard_arrow_up
Skip to content