- लेफ्ट टर्न बाधित न करने व यातायात को सुगम बनाने के लिए की, वाहन चालकों से नियमों के पालन की अपील।
इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित,व सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनाँक 5 मार्च को सहायक पुलिस आयुक्त हिन्दू सिंह मुवेल की उपस्थिति में व्हाईट चर्च चौराहा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिम्मेदार नागरिक, ऑटो चालकों, अन्य वाहन चालको ने यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग किया। यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात नियमों की जानकारी के पोस्टर, पम्पलेट वितरित किए गए, जिसमें वाहन चालकों से हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग न करने, रेड लाइट का पालन करने, लेफ्ट लेन बाधित न करने, अत्यधिक गति से वाहन नहीं चलाने, नाबालिग को वाहन नहीं चलाने देने आदि नियमों के बारे में बताया गया है। पिक ओवर्स में लेफ्ट लेन के यातायात को सुगम करने हेतु वालंटियर्स ने वाहन चालकों से अपील की। जिससे यातायात सुगमता से चल सका।