• क्षेत्र में हॉस्टलों के बाहर अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रख, असामाजिक तत्वों पर कसी नकेल ।

 

इंदौर- शहर में अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं सामुदायिक संवाद को सशक्त बनाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा “जनता की बात पुलिस के साथ” अभियान के अंतर्गत थाना भंवरकुआ क्षेत्र का भ्रमण किया गया था। इस दौरान स्थानीय नागरिकों एवं रहवासियों ने पुलिस आयुक्त के समक्ष अपनी शिकायतें एवं सुझाव प्रकट किए थे।

 

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में स्थापित सुझाव एवं शिकायत पेटी को मौके पर खोला गया, जिसमें प्राप्त पत्रों में छात्राओं ने उल्लेख किया था कि कुछ युवक रोजाना हॉस्टलों के बाहर एकत्र होकर अनावश्यक रूप से खड़े रहते हैं तथा छात्राओं को परेशान करते हैं।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त (जोन-04) श्री आनंद कलादगी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री दीशेष अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना भंवरकुआ प्रभारी राजकुमार यादव को विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित रूप से एक विशेष पुलिस टीम गठित कर हॉस्टलों के आसपास सतत गश्त प्रारंभ की गई। अभियान के दौरान कुछ ही घंटों में लगभग 20 से 25 संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया और थाने लाकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है। जिन व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति पाई जा रही है, उनके खिलाफ विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस थाना  द्वारा पूर्व में भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रभावी पेट्रोलिंग एवं सख्त कार्रवाही की जाती रही है। पुलिस  की यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक है, बल्कि जनसहभागिता और सुरक्षा के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content