- आरोपीगणों ने खड़े ट्रक में रात्रि 03 बजे किसी वारदात को अंजाम देने से पूर्व जागने पर क्लीनर व गार्ड को मारे थे चाकू।
- आरोपीगणों के विरुध्द इंदौर शहर के विभिन्न थानों कई अपराध दर्ज।
इंदौर – पुलिस थाना राजेन्द्र नगर नगरीय इंदौर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.10.2024 को रात्रि 03 बजे ट्रक क्लीनर फरियादी लालसिह व चोईथराम मंडी के गार्ड पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस थाना राजेन्द्रनगर पर फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी गणेश, अक्कु व अन्य दो साथियों के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया एवं पीडितों / साक्षियों से पूछताछ उपरांत धारा 109 (1) बीएनएस बढ़ाई गई।। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री विनोद कुमार मीना व अति. पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रुबीना मिजबानीद्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर एवं उनकी टीम को आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु उचित निर्देश दिए।
उक्त निर्देशों के पालन में कार्यवाही के दौरान थाना राजेन्द्रनगर पुलिस द्वारा आरोपीगणो की लगातार तलाश की गई। आरोपीगणों की तलाश के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपीगण 01. गणेश निवासी दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इंदौर 02. राजू निवासी दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इंदौर 03. आकाश उर्फ अक्कू निवासी दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इंदौर 04. निलेश निवासी फोकटपुरा तेजपुर गडबडी इंदौर को चौइथराम वाईन शॉप से
पकडा गया तथा उनसे घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया। आरोपीगणों से पूछताछ के दौरान एवं आपराधिक रिकार्ड चैक करने पर इंदौर शहर के कई थानों में आरोपियों के विरुध्द एक दर्जन से अधिक अपराध किये जाना पाये गये। आरोपीगणों से अन्य पूछताछ की जा रही है। आरोपीगणों के विरुध्द पूर्व के दर्ज प्रकरणों के आधार पर अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
उक्त घटना में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी. नीरज बिरथरे के नेतृत्व में राजेन्द्रनगर पुलिस टीम के उनि विकाश शर्मा, उनि राजेश सोहनी, प्रआर लवकुश प्रआर मुलायम यादव, आर. इंदर कनेश, आर. गौरव गुर्जर, आर. रामवीर गुर्जर, आर. सुखवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।