- आरोपियों से लूट के 6 मोबाईल कीमती करीब कुल 5 लाख रुपए का मश्रुका किया पुलिस ने जप्त ।
- आरोपी, रिंग रोड, सर्विस रोड आदि सुनसान जगहों पर मोबाईल पर बात करने वालो लोगों को बनाते थे निशाना।
- आरोपी लूट के लिये करते थे चोरी की मोटर सायकल का इस्तेमाल, जो कि उन्होनें लसूडिया थाना क्षेत्र से चुराई थी।
- आरोपी है आदतन शातिर अपराधी है, जिनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों पंजीबद्व है विभिन्न धाराओं के आधा दर्जन अपराध।
इन्दौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु चोरी, नकबजनी, लूट, स्नैचिंग आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा दो शातिर मोबाइल स्नैचरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिवधियों पर नियत्रंण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेंद्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी खजराना सुजीत श्रीवास्तव व्दारा विभिन्न संपत्ति संबंधी अपराधों में आरापियों की पतारसी हेतु पुलिस टीमे गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। विगत दिनों क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं में थाना खजराना पुलिस टीम व्दारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल के बारे मे जानकारी निकाली गयी, जिसमें पता चला कि उक्त मोटर सायकल थाना लसूडिया से दिनांक 14/01/2024 को चोरी हुई थी, जिसके संबंध मे थाना लसूडिया पर अपराध धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त जानकारी पर टीमों ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिरों ने बताया कि रोबोट चौराहा तरफ संदिग्ध मनोज ओसवाल उक्त मोटरसायकल लेकर घूम रहा था । जिस आधार पर पुलिस ने पतारसी करते हुए संदिग्ध आरोपी (1) मनोज ओसवाल निवासी इन्दौर (2) असफाक अली इन्दौर को पकड़ा, जिनके पास से मोटर सायकल तथा एक मोबाइल भी मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर, उक्त मोबाइल उन्होनंे दिनांक 25/03/2024 के रात करीब 08.30 बजे वेलोसिटी टाकीज के पीछे खाली मैंदान की बाउण्ड्री के पास खजराना मे फरियादी से लूटना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्फ्ार कर, विस्तृत पूछताछ पर वेलोसिटी टॉकिज के पास घटना में लूटा मोबाईल रेडमी 9 पावर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल तथा अन्य 05 मोबाइल (जिनमें एक आईफोन व चार एन्ड्रायड फोन) भी जप्त किये गये, जिनकी घटनाओं के संबंध में तस्दीक की जा रही है।
पकड़े गये दोनेां आरोपी आदतन अपराधी है, जिनमें से आरोपी मनोज ओसवाल के विरूद्ध थाना खजराना पर झगड़ा मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि विभिन्न धाराओं के 6 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है तथा आरोपी सफाक अली के विरूद्ध थाना खजराना, एमआईजी, कनाड़िया पर झगड़ा मारपीट, अवैध शराब, चोरी नकबजनी के 6 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपी नशे के आदि है और अपने इस नशे की पूर्ति के लिये ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से लूटे गये 06 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर सायकल होण्डा शाईन को जप्त किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य घटनाओं के भी खुलासे होने की संभावना है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना सुजीत श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के उनि. दीपक जामोद, प्रआर. विनोद यादव, प्रआर. जिशान अहमद, प्रआर. लोकेन्द्र सिंह, प्रआर. अजीत यादव, आरक्षक पंकज मीणा, आरक्षक शशांक चौधरी की महत्वपूर्ण एवं अहम भूमिका रही ।