• आरोपियों कब्जे से 52 मोबाईल 09, लैपटाँप, 35 एटीएम कार्ड, 44 चैकबुक, 02 माँडम , 04 मोबाईल चार्जर , 02 लैपटाँप चार्जर ,सट्टे के 02 रजिस्टर एवं अन्य जिसमें 20 से 25 करोड़ का हिसाब किताब किया जप्त ।

 

  • आरोपियों के द्वारा लसुड़िया क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 क्षेत्र के फ्लैट में https://winjoyexch.com, https://ww.rebel247.com वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।

 

 

इंदौर शहर में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मंगलम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्कीम न. 78  लसुडिया क्षेत्र इंदौर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में 07 व्यक्ति को देखा जो मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच का सट्टा ऑनलाइन संचालित कर रहा थे, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम (1). सतीश सुथार निवासी राजस्थान (10वी)

 

(2). रवि चौधरी  नि. उज्जैन(BE इंजीनियर),

 

(3). निलेश पाटीदार नि. जिला रतलाम(BA),

 

(4). सचिन यादव  नि. उज्जैन(12वी),

 

(5). मोहित नागल  नि. उज्जैन(10वी),

 

(6). विशाल यादव  नि. रतलाम,(पॉलिटेक्निक इंजीनियर),

 

(7). साहिल खांन नि. इंदौर10वी) का होना बताया।

 

फ्लैट में उपस्थित आरोपियों से पूछताछ करते https://winjoyexch.com, https://ww.rebel247.com. आनलाईन वेबसाइट पर रुपयों से (हार-जीत) का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलाना बताया,  एवं बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता है उनसे आरोपीगण ऑनलाइन पेमेंट अलग–अलग बैंक खातों में डलवाकर आनलाईन आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते थे एवं उस आईडी पर जितने रुपये ग्राहक ने जमा किये हैं उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है उसके बाद उक्त ग्राहक वेबसाइट में उपलब्ध (24*7) गेम में हार–जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया ।

 

आरोपियों के कब्जे  से 52 मोबाईल ,09 लैपटाँप ,35 एटीएम कार्ड, 44 चैकबुक, 02 माँडम , 04 मोबाईल चार्जर , 02 लैपटाँप चार्जर ,02 सट्टे के हिसाब किताब का रजिस्टर एवं ऑनलाइन सट्टे के का 20 से 25 करोड़ रुपए का लेखा–जोखा जप्त करके, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गैंबलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही एवं अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content