• आरोपियों के द्वारा फरियादी महिला की, दिन दहाडे चेन झपटकर, घटना को दिया था अंजाम।
  • आरोपी के कब्जे से लूटी चेन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त ।
  • पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का किया अवलोकन।
  • आरोपियो ने मार्ग में कपड़े बदलकर किया था, पुलिस को गुमराह करने का प्रयास।

 

इंदौर-  दिनांक 19/02/2025 को फरियादी सुलेखा जैन  द्वारा थाने पर रिपोर्ट लेख कराई कि अन्नपूर्णा विद्या मंदिर के पास नेमी नगर जैन कालोनी इंदौर पर मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्तियो ने मेरे गले मे पहनी सोने की चेन झपट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध पंजीबध्द किया गया।

 

घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके पालन मे पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री ऋषिकेश मीणा व अति.पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री आनंद यादव द्वारा दिए निर्देशानुसार एसीपी अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी ने कार्य योजना तैयार कर, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक अजय कुमार नायर के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया जाकर टीम का गठन कर पतारसी हेतु लगाई गई।

 

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगणो की तलाश टीम द्वारा करीबन 500 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी आरोपी काफी चतुर चालाक किस्म के होकर बाणगंगा क्षेत्र मे पहुचकर आरोपियो द्वारा पहने हुए कपड़े बदलकर अपनी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया फुटेज के आधार एवं सायबर तकनीकी एवं मुखबीर की सूचना पर आरोपी के मसुंबे को विफल करते हुए त्वरित कार्यवाही कर एक आरोपी भागवत उर्फ आशीष  राजपूत  निवासी ग्राम सुकरास  थाना कन्नौद जिला देवास हाल पता गौरी नगर  इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकारा।  आरोपी आशीष के कब्जे से फरियादी से झपटी गई चैन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण मे अन्य आरोपी अंकित निवासी नई बस्ती ललितपुर (उ.प्र.) फरार है जिसकी तलाश जारी है।

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा अजय कुमार नायर व उनकी टीम के सउनि कमल चौहान, प्रआर 1066 जितेन्द्र, आर. 870 ऋषिकेश रावत, आर. 162 राकेश, आर. विश्वेन्द्र सिंह जाट, मआर 489 दिव्या मिश्रा व साईबर सेल आर. गौरव परमार जोन-04 की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content