- नन्हे ट्रैफिक हीरो आदित्य तिवारी को ट्रैफिक प्रहरियों ने उपहार भेंट कर, किया सम्मानित।
- नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को दिए गए चॉकलेट व थैंक यू कार्ड
इंदौर – शहर में सुगम, सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बेहतर यातायात व्यवस्था में आमजन की भी भागीदारी बढ़ाने हेतु “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” चलाया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह तथा पुलिस उपायुक्त (जोन 4/यातायात) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” निरंतर गति पकड़ रहा है। इस अभिनव पहल से कई जिम्मेदार नागरिक/स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं, जो सड़क सुरक्षा के संदेश को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 14.11.25 को पलासिया चौराहा पर चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर 11 वर्षीय नन्हे ट्रैफिक प्रहरी आदित्य तिवारी को यातायात जागरूकता अभियान में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। आदित्य पिछले चार वर्षों से यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के गीतों के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान आदित्य तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। इस पहल से प्रभावित होकर अनेक वाहन चालकों ने मौके पर ही नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया।
यातायात पुलिस टीम और ट्रैफिक प्रहरियों द्वारा चिल्ड्रन्स डे पर आदित्य को हेलमेट एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट और थैंक यू कार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस का ट्रैफिक प्रहरी अभियान बच्चों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है और समाज को भी प्रेरित कर रहा है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात में सहयोग करे।






