• शातिर चोरों की गैंग ने इंदौर शहर के थाना राजेन्द्र नगर, राऊ एंव तेजाजीनगर क्षेत्र में दिया था वाहन चोरी एवं नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम।

 

  • आरोपियों द्वारा थाना राजेन्द्र नगर, राऊ एंव तेजाजीनगर क्षेत्र में की गई चोरी की 04 वारदातों का हुआ खुलासा।

 

  • आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी 01 मारूती सुजुकी ब्रेजा कार, तथा 40 ग्राम सोने के जेवर एवं 200 ग्राम चाँदी के जेवर सहित कुल 25 लाख रूपयें का मश्रुका किया पुलिस ने बरामद।

 

  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक बलेनो कार व एक यामाहा कम्पनी की एफजेड मोटर साईकिल भी की जप्त।

 

इंदौर शहर में चोरी,नकबजनी, लूट/डकैती आदि संपत्ति संबंधी गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा थाना राजेन्द्र नगर, थाना राऊ एंव थाना तेजाजी नगर इन्दौर में विगत दिनों हुई नकबजनी की वारदाताओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पतारसी एंव चोरी गये मश्रुका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री आलोक कुमार शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गाँधीनगर श्रीमती रुबिना मिजवानी के दिशा-निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा निरंतर अथक प्रयास करते हुए जोन-01 के तीनों थाना राजेन्द्र नगर, राऊ व तेजाजी नगर की नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

आरोपियों द्वारा थाना राजेन्द्र नगर, तेजाजी नगर एवं राऊ क्षेत्र में निम्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था-

 

(01) थाना राजेन्द्र नगर पर दिनांक 02.03.2024 को फरियादी हरि रघुवंशी निवासी दत्त नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर द्वारा रिपोर्ट की गई जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.03.2024 को पूरे परिवार सहित घर का ताला लगा कर पीथमपुर शादी में गये हुए थे जो कि दिनांक 02.03.2024 को सुबह घर लोटे तो घर का ताला टूटा हुआ एंव घर में सोने एवं चाँदी के आभूषण तथा नगदी सहित करीबन 12 लाख रूपये का सामान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गई है। जिस पर से थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

 

(02). दिनांक 04.03.2024 फरियादी डॉक्टर अजय चौधरी धारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी दिनांक 29.02.2024 को शादी में गये थे। दिनांक 03.03.2024 को शाम 05.30 बजे पड़ोस का फोन आया की उसके घर का ताला टूटा है । फरियादी द्वारा थाने पर दिनांक 04.03.2024 को रिपोर्ट की उसके घर से चाँदी के जेवर घड़ी कपडे व अन्य सामान करीबन 50000 रूपये की चोरी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

(03). दिनांक 14.02.2024 को फरियादी द्वारा थाना राऊ पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई वह ईराक तीर्थ करने गया था इस दौरान मेरे घर से किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोने के जेवर एंव लेपटाप तथा मारुती सुजुकी की ब्रेजा कार करीबन 13 लाख रूपये की सामग्री चोरी की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राऊ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

(04). थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 28.02.2024 को फरियादी रामेश्वर ठाकरे द्वारा थाना तेजाजीनगर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की उसके घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोने के आभूषण तथा रेडमी कम्पनी का मोबाईल चोरी की घटना कर मश्रुका लगभग 02 लाख रूपये का चुरा लिया है, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना तेजाजीनगर पर अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।

 

उक्त घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना राजेन्द्र नगर, राऊ तथा थाना तेजाजीनगर व सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई।  टीम द्वारा सभी घटनाओं के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये एंव थाना राजेन्द्र नगर में दो नकबजनी की घटनाओं में एक ब्रेजा गाड़ी का उपयोग चोरो द्वारा किया गया तथा उक्त ब्रेजा कार थाना राऊ में चोरी की गई थी जहां पर आरोपियों ने एक बलेनो कार से भी चोरी की घटनाओं का अजांम दिया गया था। उक्त जानकारी पर दोनो गाडीयाँ का सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से रूट को ट्रैक करते हुए तीनों टीमों ने करीबन 200-250 कैमरे चेक किये और ब्रेजा गाडी को ट्रैक किया गया, इसी दौरान आरोपियों ने एक बलेनो गाड़ी का उपयोग कर उक्त ट्रेक की गई गाडी को ले जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए, वो वहां से भाग निकले।  पुलिस ने दोनों गाड़ियों की पतारसी हेतु आसपास के क्षेत्रों में सर्चिग करने पर बलेनो गाडी एंव आरोपी सुनील पटेल उम्र 29 निवासी जिला देवास तथा आरोपी की निशादेही पर सह आरोपी दीपक कुमावत उम्र 23 निवासी जिला रतलाम को पकड़ा गया।

आरोपियों ने पूछताछ पर उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बलेनो कार तथा एक यामाहा कम्पनी की एफजेड मोटरसाईकिल तथा थाना राऊ से चोरी की हुई एक ब्रेजा कार तथा थाना राजेन्द नगर से चोरी किये हुए सोने एंव चाँदी के जेवर सहित 25 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपियों का अन्य साथी मोहम्मद अजहर शेख उम्र 37 वर्ष निवासी मुम्बई घटना के बाद ही फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

तरीका ए वारदात

 

आरोपियों द्वारा सूने घरों की रेकी की जाकर, फिर चार पहिया वाहन से आकर सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तथा चोरी की घटनाओं में चोरी किये वाहनों को अलग अलग मार्ग बदलकर खड़ा किया जाता है।

 

जप्त मश्रुका

(01). बलेनो कार (02) एक यामहा कम्पनी की एफजेड मोटरसाईकिल (03) थाना राऊ से चोरी की हुई एक सिल्वर कलर की ब्रेजा कार (04) थाना राजेन्द नगर से चोरी किये हुए सोने एवं चाँदी के जेवर कुल कीमत करीब पच्चीस लाख रुपये (25.00000)।

 

मुख्य भूमिका

उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना राजेन्द्र नगर के थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर व उनि विकास शर्मा, उनि अविनाश नागर, उनि राजेश सोहनी प्रआर. 3167 विजेंद्र सिंह चौहान, प्रआर. 43 मुलायम आर. रामवीर सिंह आर. सुखवेन्द्र सिंह, आर.. इंदर, आर.. गौरव, आर. सौरभ, आर. देशदीप, आर. राजकुमार, आर. छोटेराज, आर. पवन।

राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ एवं उपनिरीक्षक प्रवीण जाधव, उपनिरीक्षक रमेश किराड़े, प्रआर अजय चौहान, प्रआर बलराम, आर देवेन्द्र, आर शमांक, आर निर्मल, आर कृष्णा।

थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री करणदीप सिंह (भापुस)े व उनकी टीम उनि देवेन्द्र मरकाम, उनि प्रदीप यादव, प्रआर सतीश, प्रआर संजय चाावड़ा, आर अभिनव और आर. अरुण।

क्राइम टीम प्रआर संजय मालाकार, प्रआर राजू बघेल,  प्रआर सुधीर राय, आर. संजय दांगी आर राजू रावत, आर नारायण। तथ साइबर टीम के उपनिरीक्षक आलोक राघव आर. प्रशांत, आर अमित, आर गोवर्धन, आर हेमंत ने अहम भूमिका निभाई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content