• आरोपियों से चोरी की होंडा सिटी कार तथा लोडिंग अशोक लीलैंड वाहन किया बरामद
  • आरोपी अवैध शराब की तस्करी के लिए चोरी करते थे चार पहिया वाहन
  • आरोपियों को कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए लिया गिरफ्त में, जिनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब सहित चोरी की कार भी की जप्त।
  • पूर्व में भी आरोपियों पर वाहन चोरी ,नकब्जनी व एनडीपीएस के तहत कई अपराध इंदौर व खंडवा जिले में है दर्ज

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा चार पहिया वाहन चुराने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्र अंतर्गत स्कीम 78 से दिनांक 03/06/ 2024 को अशोक लीलैंड लोडिंग वाहन चोरी होने की सूचना फरियादी अजीत कुशवाहा निवासी स्कीम 78 द्वारा दी गई थी, जिस पर से थाना लसूडिया पर अपराध धारा 379 आईपीसी अज्ञात चोरों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । इसी प्रकार दिनांक 9/06/ 2024 को स्कीम 78 से होंडा सिटी फोर व्हीलर चोरी होने की सूचना फरियादी कविंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गई फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

लगातार चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया तरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में उक्त चोरी गए वाहन एवं चोरों की पताराशि हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों का पीछा किया गया 200 से अधिक कैमरे देखे इसी बीच सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री कृष्ण लालचंदानी को आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की चोरी गए वाहनों का प्रयोग शराब तस्करी में किया जा रहा है तथा चोरी गई होंडा सिटी कर से आरोपी अवैध शराब देवास की ओर से लेकर बाईपास होते हुए इंदौर आ रहे हैं।  उक्त सूचना पर थाना प्रभारी  व उनकी गठित टीम द्वारा बाईपास रोड पर नाकाबंदी कर चोरी गया वाहन होंडा सिटी कर सहित 2 आरोपियों को कार से अवैध कच्ची हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर जहरीली प्रतीत होने वाली शराब तस्करी करते हुए पकडा गया जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना लसूडिया पर अपराध धारा 49-ए 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता –

  1. धनराज उर्फ कान्हा उर्फ कृष्णा चौधरी निवासी  इंदौर
  2. आदर्श सिंह परिहार  निवासी  इंदौर

 

पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है, पूर्व में भी इन पर वाहन चोरी ,नकब्जनी व एनडीपीएस के तहत कई अपराध इंदौर व खंडवा जिले में है पंजीबद्ध पाए गए हैं, जिसके संबंध में भी जानकारी निकाली जा रही हैं।

 

पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

सराहनीय भूमिका

उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लसूडिया तारेश कुमार सोनी व जनकी टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक नरेंद्र जयसवाल, सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, प्रधान आरक्षक नरेश चौहान , प्रधान आरक्षक प्रणीत भदोरिया, प्रधान आरक्षक संजय  कुमार, आरक्षक आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content