- मानव जीवन को संकट उत्पन्न करने तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन सहित विविध धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध किया अपराध पंजीबद्ध।
- एमजी रोड पर स्थित आरोपी की दुकान को विधिवत किया सील।
इंदौर शहर मे चाइनीज मांझा के क्रय विक्रय करने वालों की धरपकड़ करने एवं वैधानिक कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन 02 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी खजराना द्वारा एक टीम गठित कर चाइनीज मांझे का क्रय-विक्रय करने वालों की धरपकड़ हेतु लगाया गया जिसमें मुखबिरी सूचना पर दिनांक 16/12/2025 को थाना खजराना में चाइनीज मांझा के साथ दो आरोपी मोहन कुशवाह निवासी धीरज नगर खजराना एवं गोविंद गुप्ता निवासी काछी मोहल्ला गांधी रोड इंदौर को विधिवत अभिरक्षा में लेकर चाइनीज मांझा जप्त किया जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें आरोपियों से मोनो कंपनी के तीन प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त किये गए थे। जिसमें आरोपी गोविंद गुप्ता के मेमोरेंडम के आधार पर दिनांक 17/12/2025 को आरोपी रुद्र गुप्ता निवासी ओमेक्स सिटी बायपास देवास इंदौर से गोल्ड कम्पनी के 48 मांझा एवं राजा करण वर्मा निवासी नॉर्थ तोड़ा रानीपुरा इंदौर से मोनो कंपनी के 48 चाइनीज मांझे विधिवत जप्त किए जाकर एमजी रोड पर स्थित आरोपी की दुकान को विधिवत सील किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, सउनी मोहनलाल खपेड़ प्र.आर. अजित यादव, नरेश चौहान, गजानंद बरफा आर. शुभम सिंह, जबर सिंह एवं प्रदीप सूर्यवंशी इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।





