• बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नगरीय जोन-3 अंतर्गत नवाचार के तहत थाना बाणगंगा में गुंडे/बदमाश आए परिजनों के संग, पढ़ा अपराधों से दूर रहने का पाठ। 
  • बदमाशों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के आदतन अपराधियों की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशानुसार आज थाना बाणगंगा में डीसीपी जोन 3 ,एडीसीपी जोन 3 के नेतृत्व में वृहद अभियान गुंडो को लेकर चलाया गया ।

 

अभियान में सभी गुण्डों की रिकॉर्ड अपडेशन , जीवनयापन के साधन जानने एवं अन्य जानकारिया स्वयं लेकर आपराधिक गतिविधियों में अन्य सहयोगी एवं जहाँ रहते हैं उसके आस पास में आपराधिक गतिविधियो के बारे में जानकारी ली गई ।इस अभियान में गुण्डों एवं निगरानी बदमाशो के परिवार को भी इसमें शामिल किया गया ।

साथ ही अपराध से नाता तोड़ने एवं मुख्य धारा से जुड़कर सुख समृद्ध पारिवारिक जीवन जीने के लिए परिवार सहित समझाइश दी गई ।जिसमे अपराधियों के परिवारों ने इसे खूब सराहा । और आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त अपने परिजन को सुधारने के लिये परिवार भी पुलिस का सहयोग करने को लेकर राजी हुवे ।

 

उक्त कार्यक्रम में थाना बाणगंगा के कुल 35 गुंडे 19 निगरानी बदमाश एवं 34 गुंडों के परिवार के सदस्यों को शामिल किया गया ।

 

सभी को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए सख्त हिदायत दी गई और सभी को अपराध से दूर रहने की सभी को सपथ दिलाई गई ।

 

आगामी त्योहार के मद्दे नज़र सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई ।

keyboard_arrow_up
Skip to content