पुलिस थाना तिलक नगर की त्वरित कार्यवाही
- एक परिवार की आजीविका के साधन बंदूक को 12 घंटे के भीतर ढूंढकर, आरोपियों को धरदबोचा।
- भविष्य में लूट-पाट की वारदात करने के लिए बंदूक की जरूरत होने से, आरोपियों ने की थी गार्ड से बंदूक की लूट।
- लूटी गई 12 बोर की बंदूक एवं घटना मे उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के द्वारा
लूट-पाट एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित पतासजी एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा चंद घंटों में एक लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तिलक नगर पर फरियादी बृजमोहन धाकड नि. इदरीश नगर मूसाखेडी आजाद नगर इंदौर (ब्लैक हार्नेट कंपनी में गार्ड) द्वारा दिनांक 30.06.2025 को रिपोर्ट किया की रात करीव 09.45 बजे मै अपने घर से अपनी मोटरसाईकिल से अपनी 12 बोर की एक नाली बंदूक के साथ गार्ड की नौकरी हेतु पाकीजा ग्रीन जा रहा था। जैसे ही मै 10.00 बजे करीव रेवेन्यू नगर गार्डन के कोने पर पहुंचा तभी मेरे पीछे से एक सफेद स्कूटी व एक मोटरसाईकिल दोनो पर सवार 04 लडके पीछे से आये और मेरी मोटरसाईकिल मे उनमे से मुझे गिराने के लिए लात मारी मेरी गाडी लहराते हुए बाल बाल गिरने से बचा तभी फिर आगे जाकर उन बदमाशो मे से एक ने मेरे हाथ से मेरी बंदूक छीन ली रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर पर अपराध बी एन एस का काम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पतारसी की गई एवं लूट करने वाले 04 अपचारी को गिरफ्तार किया गया। चारों नाबालिक रामा बाई नगर के रहने वाले है। आरोपयों की भविष्य लूट-पाट करने की चाह थी, जिसके लिए ही बंदूक की जरूरत होने से की थी गार्ड से बंदूक की लूट की घटना ।
कार्रवाई के दौरान 02 अपचारीयों के पिता एवं 02 अपचारीयों की मां को थाने पर बुलाकर भविष्य में उनके द्वारा अपराध नहीं किए जाने के संबंध में समझाइश दी गई और यदि उनके द्वारा अपराध किया जाता है तो परिजनों पर भी कार्रवाई की हिदायत दी गई है । साथ ही अपचारियों के परिजनों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बाउंड ओवर कराया जाएगा एवं गार्ड को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई भी परिजनों से करवाई जाएगी। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
जप्त मशरुका –
12 बोर की 01 बंदूक
घटना मे उपयोग की गई मोटरसाइकिल
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में निरी. मनीष लोधा, उनि नवीन पाठक , प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव, मुजफ्फर एवं अंबिका पटेल की सराहनीय भूमिका रही।