• आरोपियों कब्जे से 05 मोबाईल ,01 लैपटॉँ, दो कैलकुलेटर  किया जप्त ।

 

  • आरोपियों के द्वारा थाना कनाडिया क्षेत्र के प्रतिक्षा अपार्टमेंटल से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।

 

 

इंदौर – शहर में अवैधानिक गतिविधिया ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना कनाडिया की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रतिक्षा अपार्टमेंट सर्व संपन्न नगर कनाडिया क्षेत्र में दो लोग ऑनलाइन आंकड़ों का सट्टे का संचालन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना की तस्दीक करते सही पाया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते दो आरोपी (1) राजेश ऊर्फ लक्की (2) सागर ऊर्फ बंटी को ऑनलाईन सट्टा संचालित करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूध्द पुलिस थाना कनाड़िया मे अपराध क्रमांक 611/25 धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 05 मोबाईल, 01 लैपटॉप, दो कैलकुलेटर जप्त किये गये है। आरोपियों से इन गतिविधियों से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content