- आरोपियों के कब्जे से 13 ग्राम MD Drugs, दोपहिया वाहन Activa, 03 मोबाइल आदि (कुल मश्रुका कीमत करीब 02 लाख रू) जप्त।
- आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते mr4 रोड लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के पास में संदिग्ध एक्टिवा दोपहिया गाड़ी दिखी। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करते आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम (1). वारिस अली निवासी ,इंदौर, (2). अमान निवासी इंदौर का होना बताया। सभी संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs होना पाया गया जिसका लगभग कुल वजन 13 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीयो ने कोई उचित उत्तर नही दिया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से लगभग 13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, Activa दो पहिया वाहन, 03 मोबाइल आदि जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।