- चारो आरोपियों से 2 देशी पिस्टल , 2 राउंड , एक तड़तड़ीदार चाकू, एक स्कॉर्पियो कार जप्त ।
- गिरफ्तार आरोपी अरुण उर्फ डार्लिंग पर 2 दर्जन एवं आरोपी सद्दू उर्फ शादाब पर करीबन 3 दर्ज़न गंभीर धराओ के अपराध पंजीबद्ध ।
- आरोपियो ने सस्ते दामों पर ड्रग्स शहर में लाकर, ड्रग्स का नशा करने वाले लोगों को अधिक दामों पर MD ड्रग्स बेचना स्वीकारा।
- पूर्व में गिरफ्तार 2 आरोपियों के कब्जे से 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एवं बलेनो कार जप्त
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 25.08.2025 को क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते भण्डारी ब्रिज के नीचे MR4 रोड एक कार रात में संदेहास्पद हालत में खड़ी दिखी जिसे चेक करते 02 व्यक्ति कार में बैठे मिले, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1) पीयूष चौहान निवासी पटाया स्पा सेंटर इंडस्ट्री हाउस इंदौर
(2)सत्यम जैन उम्र 26 वर्ष निवासी नरीमन पॉइंट इंदौर बताया ।आरोपी के कब्जे से 11.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” जप्त कर, एक बलेनों कार जप्त की गई थी । आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया की अरुण डार्लिंग और सलमान लाला के माध्यम से उक्त एमडी शहर में बेचने के लिए थे ।जो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अरुण डार्लिंग अपने साथी सलमान लाला के साथ भोपाल से इंदौर आने वाला है जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर के बताया अनुसार अरुण डार्लिंग एवं सलमान लाला को पकड़ने के लिए सीहोर बायपास इंदौर भोपाल रोड पहुचे जहाँ मुखबिर के बतायी स्कॉर्पियो कार सीहोर बाइपास पर दिखी एवं जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जसमे से एक व्यक्ति रोड किनारे अंधेरे में भाग गया क्राइम टीम द्वारा कार में बैठे 4 लोगो को पकड़ा जिनका नाम पता पूछते 1. अरुण मालवीय उर्फ़ डार्लिंग निवासी छोटी खजरानी इंदौर 2. सद्दू उर्फ शादाब निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना इंदौर 3. कुलदीप साल्दे निवासी शीतल नगर विजय नगर इंदौर 4. सौरभ राठौड़ निवासी आदर्श मेघदूत नगर इंदौर होना बताया ।
आरोपियों से पूछताछ करने पर फरार होने वाले व्यक्ति का नाम सलमान लाला बताया जिसकी तलाश की जा रही है ।आरोपियों एवं गाड़ी की तलाशी लेते 2 पिस्टल 2 राउंड के एवं एक चाकू मिला ।
आरोपियों से पूछताछ कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया एवं पुलिस रिमांड ली जाकर विस्तृत पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध पिस्टल और चाकू कहाँ से लाए इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है ।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का नाम :(1) पीयूष चौहान निवासी पटाया स्पा सेंटर इंडस्ट्री हाउस इंदौर
(2)सत्यम जैन निवासी नैरीमल पॉइंट इंदौर
दिनांक 30.08.3025 को गिरफ्तार आरोपी
- अरुण मालवीय उर्फ़ डार्लिंग निवासी छोटी खजरानी इंदौर
- सद्दू उर्फ शादाब निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना इंदौर
- कुलदीप साल्दे निवासी शीतल नगर विजय नगर इंदौर
- सौरभ राठौड़ निवासी आदर्श मेघदूत नगर इंदौर
पूर्व में जप्त माल का विवरण :11.78 ग्राम एमडी ड्रग्स ।