• अहमदाबाद के सोने के व्यापारी (अंकित गोल्ड ज्वेलर्स) के लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपए कीमत के 4 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण, आरोपियों ने इंदौर में कार से कर लिए थे चोरी।

 

  • आरोपी अपराध करने के बाद से राजस्थान एवं गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में छुपकर काट रहे थे फरारी।

 

  •  आरोपियों में से एक कुछ माह पूर्व ही अहमदाबाद के व्यापारी की दुकान पर कर रहा था काम
  • क्राईम ब्रांच की त्वरित कार्यवाही से व्यापारी का चोरी हुआ पूरा सोना (लगभग 4 किलो 800 ग्राम) अरोपियों से किया गया जप्त
  •  आरोपियों द्वारा सोने को कार की सीट के अन्दर रखा था छुपाकर।

 

घटना का विवरण – आवेदक धर्मेन्द्र भाई जयंतीलाल निवासी अहमदाबाद, गुजरात के द्वारा थाना अपराध शाखा में उपस्थित होकर बताया था की वह सोने का व्यापारी है एवं सोने को बेचने के लिये भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से सोने के आभूषणों के सेम्पल लेकर जाता है। दिनांक 09.07.2025 को आवेदक का ड्राईवर मसरू राबरी के भरोसे से सुरक्षित कार में रखे हुए सोने के आभूषण से भरे दो बैग जिनका वनज लगभग 4 किलो 800 ग्राम जिनकी कीमत 4 करोड़ 79 लाख 64 हजार 3 सौ रूपये/- थी।   कम्पनी के नोकर के द्वारा बैईमानी से शिवानी होटल, गंगवाल बस स्टैड़ धार रोड़, इंदौर के सामने खड़ी कार में से रखा सोना लेकर फरार हो गया है। जिस पर थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 135/25 धारा:- 316/2 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है।

 

उक्त प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस आयुक्त अपराध श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया।जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस आयुक्त अपराध श्री देवेन्द्र धुर्वे, सहा.पुलिस आयुक्त (सायबर) निलम कनोज के दिशे निर्देशन में एक एसआईटी गठित कर आरोपियों को पकड़ने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पतासाजी की तो पता चला आरोपियो द्वारा घटना दिनांक के पश्चात्  राजस्थान एवं गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में फरारी  काटी जा रही है। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश हेतु अपराध शाखा की टीम राजस्थान के जिला जालोर में अपराधियों तक पहुंची जहां पर आरोपी मसरू रबारी एवं प्रेमपाल सिंह किराये के मकान में रह रहे थे, जिन्हें पकड़ा तो आरोपियों के पास एक कार प्राप्त हुई जिसमें सोने के आभूषणों को कार की सीट के अन्दर छुपाकर रखा गया था। क्राईम ब्रांच इंदौर की त्वरित कार्यवाही से व्यापारी का पूरा सोना जप्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड सहित प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  निरीक्षक जितेन्द्र चैहान, निरीक्षक विजय कुमार सिसोदिया, उपनिरीक्षक राजेश रघुवंशी, सउनि देवेन्द्र पंवार, सउनि राहुल जोशी, प्रआर. सुधिर भदौरिया, प्रआर. शेलेन्द्र पंवार, आर. अभय तोमर, आर. अमित जाट, आर. इंदरसिंह, तकनीकी सहायक आर. रितेश सोलंकी, आर. गोविद यादव एवं आर. दिग्विजयसिंह गौड़ की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

 

आरोपियों का विवरण:-

  1. मसरू रबारी  नि. गांगुवाडा बनासकाण्ठा, गुजरात।
  2. प्रेमपाल सिंह देवडा नि. जालौर, राजस्थान।

 

जप्त माल- सोने के आभूषण  वजन लगभग 4 किलो 800 ग्राम जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ 79 लाख 64 हजार 3 सौ रूपये/-

keyboard_arrow_up
Skip to content