• आरोपी के कब्जे से 4 पिस्टल मय मैगजीन के जप्त।

 

  • आरोपी अवैध फायर आर्म्स बड़वानी से लेजाकर, ग्वालियर शहर में सप्लाई करने का था इरादा।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में अवैध फायर आर्म्स तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिए गए है।  इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच के द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक – 16– 07–2025 को मरी माता मंदिर रीजनल पार्क इंदौर से आरोपी (1). राहुल जोशी  निवासी हजीरा ग्वालियर को  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 पिस्टल मय मैगजीन को जप्त कर थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध  पंजीबद्ध किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही व पूछताछ की जा रही है।

 

आरोपी का विवरण: *(1).   राहुल जोशी  निवासी हजीरा ग्वालियर

 

 

जप्त माल का विवरण : 04 पिस्टल मय मैगजीन

keyboard_arrow_up
Skip to content