• आरोपियों के कब्जे से कुल 03 अवैध फायर आर्म्स व 02 जिन्दा कारतूस जप्त ।

 आदतन आरोपी असलम के विरुद्ध NDPS, अवैध शराब, चोरी, लड़ाई झगड़े जैसे गंभीर 04 अपराध पहले से पंजीबद्ध।

 

इंदौर- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि 02 व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स का सौदा पत्थर गोदाम रोड पर पशु चिकित्सालय के पास स्नेहलतागंज में करने के लिए आने वाले है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान से आरोपी (1).असलम  नि. चन्दन नगर इंदौर (2). शाहरुख  नि. चंदन नगर इंदौर को पकड़ा गया।

आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके कब्जे से 3 अवैध फायर आर्म्स मय 02 जिन्दा कारतूस मिले जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सिकलीगर गैंग से सस्ते दामों पर खरीदना और इंदौर शहर में ग्राहकों को महंगे दामों पर बेचने का इरादा होना कबूला।

आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध फायर आर्म्स मय 02 जिन्दा जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर, आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है साथ ही अवैध फायर आर्म्स की खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताछ की जाएगी एवं संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content