- अपने नाम एवं सरनेम बदलकर फर्जी शादी कर धोखा देकर रुपये एवं ज्वेलेरी लेकर भाग जाने वाली शातिर लुटेरी दुल्हन के गिरोह के 04 आरोपियों को क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
- गिरोह द्वारा भारत के कई राज्यो में संभ्रांत परिवार के घर के लडको को निशाना बनाकर षडयंत्रपूर्वक, फर्जी शादी कर रुपये एंव ज्वेलेरी ले कर हो जाती है फरार ।
- आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर एवं फर्जी परिवार बनकर कई लोगो को ठगा ।
- आरोपियों द्वारा एक के बाद एक कई घटनाओं को दिया गया अंजाम ।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु धोखाधडी एवं फर्जी शादी कर परिवारों को फसाने वाली गिरोह के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को वरिष्ठ कार्यालय से एक शिकायत आवेदन पत्र जांच हेतु प्राप्त हुआ जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना अपराध शाखा पर अपराध धारा 308(6)(7), 319(2), 318(4), 336(3), 340, 61(2) 3(5) BNS का पंजीबद्ध किया गया। जिसमें आरोपियान (1). वर्षा निवासी इंदौर (2). सुनीता उर्फ बसंती बाई इंदौर (3). विजय कटारिया निवासी इंदौर (4). रेखा निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया ।
आरोपियाओं से पूछताछ करते उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी लुटेरी दुल्हन गिरोह के सदस्य हैं जिसमें गिरोह के सदस्य आरोपिया वर्षा की शादी आरोपियो नें फर्जी दस्तावेज बनाकर एवं फर्जी परिवार बनकर दीपेश निवासी मुम्बई एवं लक्ष्मण निवासी राजस्थान के साथ फर्जी शादी कर उनसे रुपये एवं ज्वेलेरी ले ली गई ।
इसी प्रकार वर्षा नें संदीप से शादी कर उससे भी काफी रुपये एवं ज्वेलेरी धोखे से ले ली गई, आरोपियानों द्वारा कई जगह पर फर्जी शादी कर धोखाधडी की हैं जिसकी विस्तृत जांच की जा रही हैं । आरोपियों से पूछताछ में और भी कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना हैं ।
आरोपियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।