- आरोपी घटना दिनांक से ही झारखण्ड, बिहार , उ.प्र., दिल्ली राज्यो में काट रही थे छुपकर फरारी ।
- आरोपियों ने चुराए हुए उपकरणो को दिल्ली एवं मैरठ की स्क्रेप मण्डियो में बैचना किया स्वीकार ।
- गिरफ्तार आरोपी उस्मान पूर्व में भी इसी तरह के अपराधो में उडीसा से पकडा चुका है, जिसके मेरठ के विभिन्न थानो पर भी अपराध पंजीबद्ध है ।
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में पंजीबद्ध फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया हैं, जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
इसी अनुक्रम में अपराध शाखा इंदौर में फरियादी अम्बरीष तिवारी जनरल मैनेजर वोडाफोन आईडिया लिमिटेड के आवेदन पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें आरोपीगणो द्वारा ठेके लेने के नाम पर म.प्र. के अलग–अलग शहरो मे स्थित आईडीया वोडाफोन कंपनी के टावरो से बडी संख्या में 3जी उपकरण जिनकी अनुमानित कीमत 8 करोड रुपये के उतारे जाकर गोडाउन में जमा न करते हुये चुराकर ले गये थे तथा आरोपीगण अपराध पंजीबद्ध होने की दिनांक से ही लगातार फरार चल रहे थे ।
क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आरोपीगणो की तकनिकी जानकारी निकालते हुये राज्यो क्रमशः बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राज्यो में विगत कई दिनो से लगातार दबीश देते हुये संदेहियो की तलाश व पतारसी करते हुये आरोपीगणो (1). इमरान मलिक निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, (2). उसमान मलिक निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, (3). अबिद मलिक निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, (4). राकेश उर्फ सचिन कुमार सिंह निवासी सहरसा बिहार , (5). संजीव कुमार निवासी खगडिया बिहार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपीगणो द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जिनको पटना एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी संजीव ने भोपाल म.प्र. व सचिन ने नांदेड महाराष्ट्र से बीटेक परीक्षा पास है तथा इनकी गैंग के कई सदस्य पूर्व में मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में विभिन्न टेलिकाम कंपनियो में मेन्टेनेंस का काम किया है ।
आरोपी उस्मान मलिक इन्दौर व अन्य जिलो से चोरी का माल लेकर मेरठ में इमरान व आबिद के माध्यम से आगे बेच देता था ।
क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है जिसमे उनके और भी साथीगणो के गिरफ्तार होने की संभावना है, क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा प्रकरण में विवेचना के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
जानकारी मिली है कि इस तरह के रेडियो रिसीवर यूनिट की चीन व दुबई में भारी खपत व डिमांड है इनसे इस संबंध में विवेचना की जा रही है ।
उक्त गैंग मोबाईल टावरो से रेडियो रिसीवर यूनिट(आरआरयू) समेत किमती पार्ट्स चोरी कर फिर हेराफेरी कर कबाडियों माध्यम से देश विदेश के विभिन्न हिस्सो में सप्लाई करता था ।
पकडे गये आरोपियो के द्वारा दी गई जानकारी व प्रकरण में की जा रही विवेचना के आधार पर टेलिकाम कंपनी से ठेका लेने वाली कंपनी की भुमिका के संबंध में भी जाँच की जा रही है ।