- प्रकरण में पूर्व आरोपी दानिश के कब्जे से लगभग 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” ( कीमत करीब 1,10,000/- रुपए) की थी जप्त ।
- आरोपी पर पूर्व में भी शहर में एक अपराध पंजीबद्ध है।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश इंदौर पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए हैं।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दिनांक 30.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी दानिश शेख से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो कि मादक पदार्थ अन्य जिलों से खरीदकर इंदौर शहर में सप्लायरों को उपलब्ध करवाता था।
प्रकरण में पूर्व में आरोपी से 10.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर बरामद की गई थी जिसकी अगली कड़ी में पूछताछ करते आरोपी बिलाल खान नि कोहिनूर कॉलोनी इंदौर की जानकारी मिली जो कि घटना दिनांक से फरार था। जिसे चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपी का विवरण – बिलाल खान नि कोहिनूर कॉलोनी इंदौर। आरोपी दिहाड़ी वेतन पर रिपेयरिंग आदि का कार्य करता है।
प्रकरण में पूर्व आरोपी- दानिश के कब्जे से लगभग 10.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” ( कीमत करीब 1,10,000/- रुपए) जप्त किया गया था ।





