• आरोपी के कब्जे से लगभग 02 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।

 

  • अवैध रूप से गांजा खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को अधिक दामों पर बेचने की फिराक में था।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सतत एवं कठोर कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर  द्वारा दिए गए हैं।

इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश करने के दौरान शहर के पत्थर गोदाम रोड पशु चिकित्सालय के सामने एक दो पहिया वाहन पर थैला लिए एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो कि पुलिस को देख घबराने लगा। घेराबंदी कर रोक कर उससे पूछताछ की गई जिसने अपना नाम श्यामनाथ उर्फ शंभू निवासी इंदौर बताया। तलाशी लेने पर दोपहिया वाहन पर रखे थैले में अवैध गांजा पाया गया। बरामद गांजा का वजन 02 किलो 30 ग्राम हुआ।

 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर में अधिक दामों पर बेचने का काम करता है।

 

आरोपी के कब्जे से 02 किग्रा 30 ग्राम गांजा व दोपहिया वाहन जप्त कर थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध  पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

आरोपी का विवरण-

श्यामनाथ उर्फ शंभू निवासी- इंदौर, आरोपी मजदूरी कार्य दिहाड़ी वेतन पर करता है एवं 7वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है।

 

जप्त माल का विवरण :-

02 किलो 30 ग्राम अवैध “गांजा”  एवं 01 दोपहिया कुल अनुमानित कीमत — ₹1,40,000/- से अधिक

 

keyboard_arrow_up
Skip to content