- क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में शातिर एवं आदतन आरोपी अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के साथ पकड़ा गया।
- आरोपी के कब्जे से 55.65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5,50,000/- रुपये) जप्त।
- आरोपी मजदूरी करता है एवं 9वीं तक ही पढ़ाई की है।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनके नेटवर्क में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान एमपीईबी पोलोग्राउंड अंडरब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की बाइक पर दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर रोकने पर आरोपी ने अपना नाम समीर खान निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 55.65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुई। बरामदगी के संबंध में पूछताछ पर आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
आरोपी के कब्जे से 55.65 ग्राम “ब्राउन शुगर” (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 55 लाख रुपये) जप्त कर उसके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
जब्त माल का विवरण : – 55.65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये) जप्त।





