- इनकम टैक्स अधिकारी के साथ हुआ था 1 लाख से भी अधिक का फ्रॉड।
- आवेदक को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दे, फर्जी लिंक भेजकर फोन को रिमोट एक्सेस कर, किया था फ्रॉड।
- क्राइम ब्रांच इंदौर की त्वरित कार्यवाही में फ्रॉड मर्चेंट अकाउंट फ्रीज करा, वापस कराए रुपए।
इंदौर कमिश्नरेट क्षेत्र में लोगों से छल–कपट कर आर्थिक ठगी के प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें त्वरित कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं।
इन निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की सायबर फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम को ऑनलाइन ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए लगाया गया है।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर की साइबर हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत में आवेदक सुभाष (परिवर्तित नाम) नि.इंदौर जो कि पेशे से इनकम टैक्स विभाग में उच्च पद पर है द्वारा की गई शिकायत में तत्परता से कार्यवाही करते आवेदक को 1,01,360/- रिफंड कराए।
आवेदक के साथ 1,01,360/- रुपए का फ्रॉड हुआ था जिसमें आवेदक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए संपर्क कर अज्ञात लिंक भेजकर फोन का रिमोट एक्सेस लेकर फ्रॉड किया गया था।
—
⚠️ सायबर एडवाइजरी : आमजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव ⚠️
1️⃣ किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे बैंक संबंधित जानकारी शेयर करने से पहले अपने बैंक से संपर्क करे।
2️⃣किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल आने पर स्वयं को किसी भी संस्थान से संबंधित बताए जाने पर तुरंत भरोसा न करें।
3️⃣ अपनी बैंकिंग या निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को साझा न करें।
सायबर जागरूकता के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट का
Safe Clicks – AI Agentic Solutions (Chatbot) ज़रूर देखें।
🔗 वेबसाइट: https://safeclicks.in
📞 संपर्क: 7049108197
—
शिकायत कहाँ करें :
यदि आप किसी साइबर ठगी के शिकार बनते हैं तो —
📍 तत्काल 1930/NCRP पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें
या
📞 इंदौर पुलिस साइबर हेल्पलाइन नंबर – 7049124445 पर संपर्क करें।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट।





