• मामले में आरोपिया के कब्जे से लगभग करीब 516 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए) एवं 48 लाख 50 हजार नगद हुए थे जप्त ।

 

  • आरोपी है आदतन अपराधी जो पूर्व में लगभग आधा दर्ज़न अपराध में हो चुका है बंद ।

 

 

इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं।। उक्त निर्देशों के तारतम्य में  अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वालो की पतारसी कर अंकुश लगाने एवं ऐसे फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शाखा श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे की नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की उक्त टीम द्वारा ब्राउन शुगर के प्रकरण में फ़रार आरोपिया ड्रग तस्कर सीमा नाथ को  घर से गिरफ्तार किया जिसके पास 516 ग्राम ब्राउन सुगर और 48,50,000 कैश जप्त किया थाl  आरोपिया को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया और पूछताछ करने पर अपने एक पैडलर आकाश  सिंह गोखले इंदौर के साथ मिलकर ड्रग्स का कारोबार करना बताया।  उक्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त पैडलर आकाश को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है और नशे के सौदागरों के संबंध में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

आरोपी आदतन अपराधी है व पूर्व में लगभग आधा दर्ज़न अपराध में बंद भी हो चुका है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content