• बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा जैसे- म.प्र. पुलिस, वनरक्षक, आर्मी, पटवारी, रेल्वे पुलिस, ग्रेड-3 आदि विभिन्न सरकारी सेवाओं की लिखित एवं फिजिकल परीक्षाओं की करवाई जाएगी निशुल्क तैयारी।

 

इंदौर – पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के अपने मूल कर्तव्य के साथ-साथ, अपने सामाजिक उत्त्रदायित्व के निर्वहन के तहत समाज में  जागरूकता लाने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में अन्य संस्थाओं व विभागों के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में इंदौर पुलिस, शिक्षा विभाग, रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस संगठन के तत्वाधान में रिस्पेक्ट इंडिया इंस्टीट्यूट के सहयोग से, कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ, शासकीय नवीन विद्यालय 15 नंबर मे रामबाग इंदौर में किया गया।

उक्त सेंटर में इंदौर शहर के कमजोर वर्ग के बच्चें, इंदौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सृजन-नई दिशा नया गगन समूह कार्यक्रम की बालिकाएं तथा एसपीसी व रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस संगठन से जुड़े ऐसे बालक-बालिकाएं जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें, प्रतियोगिता परीक्षा जैसे- म.प्र. पुलिस, वनरक्षक, आर्मी, पटवारी, रेल्वे पुलिस, ग्रेड-3 आदि विभिन्न सरकारी सेवाओं की लिखित परीखा की तैयारी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में करवाई जाएगी साथ ही ओपी जायसवाल ग्रुप द्वारा उक्त परीक्षाओं के फिजिकल की ट्रेनिंग  भी दी जाएगी। साथ ही उक्त बच्चों को समय-समय पर अनुभवी काउंसलरों के द्वारा करियर काउंसलिग भी की जाएगी, ताकि बच्चें अपने उज्जवल भविष्य के लिये अपनी दिशा तय कर सकें। उक्त परीक्षाओं की तैयारी में इंदौर पुलिस की ओर से भी प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर श्री मंगलेश व्यास, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय इंदौर श्रीमती सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) नगरीय इंदौर श्रीमती प्रियंका डुडवे, उनि शिवम ठक्कर, रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस संगठन सेक्रेटरी सुश्री आरती मौर्य, श्री राकेश शर्मा, सुश्री  यशस्वी शर्मा, रिस्पेक्ट इंडिया इंस्टीट्यूट की फैकल्टी मेंबर प्रियंका ठक्कर, अमन शुक्ला, शिवम जायसवाल, स्नेहा सेंगर, पूजा राय सहित 25 विद्यालय के शिक्षक व प्राचार्य तथा ओपी जायसवाल संगठन से जुड़े पूर्व के चयनित पुलिस आर्मी व अन्य सेवाओं के पदाधिकारी एवं स्कूली छात्र उपस्थित रहे।

उक्त सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर श्री मंगलेश व्यास एवं श्रीमती सीमा अलावा द्वारा रिस्पेक्ट इंडिया इंस्टीट्यूट तथा रिजर्व इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस संगठन और ओपी जायसवाल गु्रप मिलकर, जो बच्चों के हितों के ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे है वह सराहनीय है।

keyboard_arrow_up
Skip to content