• प्रकरण में कुल 02 आरोपीगण रायपुर (छत्तीसगढ़) से धाराएं।

 

  • उधारी के रूप में फरियादी से लिए थे 52 लाख 82 हजार रुपए कीमत के स्टेशनरी समान।

 

  • आरोपी लगातार राज्य बदलबदल कर छुपते हुए काट रहे थे फरारी ।

 

  • आरोपीगणों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में पंजीबद्ध है धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध।

 

  • पुलिस रिमांड में की जा रही है पूछताछ अन्य खुलासे होने की संभावना।

 

 

इंदौर शहर में ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड एवं सोशल मीडिया संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में अपराध शाखा में इंदौर में 12 स्टेशनरी व्यापारी फरियादीयो ने शिकायत की थी की मॉर्डन कॉपी हाउस के प्रोपराइटर/संचालक (1).सुरेश लालवानी एवं संजय स्टेशनरी के प्रोपराइटर/संचालक (2).संजय लालवानी के द्वारा 10–12 वर्षो से खजुरी बाजार में स्टेशनरी का व्यापार करते थे, जिनके द्वारा फरियादी व्यापारियों को भरोसे में लेते हुए 52 लाख 82 हजार 149 रुपए का स्टेशनरी समान प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई है।

 

फरियादीयो की शिकायत पर अपराध शाखा इंदौर के अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम के द्वारा मुखबिर एवं तकनीकी जानकारी निकालते हुए रायपुर (छत्तीसगढ़) से आरोपी मॉर्डन कॉपी हाउस के प्रोपराइटर/संचालक (1).सुरेश लालवानी निवासी गुरुनानक कॉलोनी इंदौर एवं संजय स्टेशनरी के प्रोपराइटर/संचालक (2).संजय लालवानी  निवासी गुरुनानक कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया।

 

उक्त प्रकरण में आरोपीयो को न्यायालय पेश करते हुए  पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमे आरोपी के द्वारा और कितने लोगो के साथ ठगी की गई एवं ठगी के समान को किन्हें बेचा गया जांच की जा रही है और अपराध में अन्य लोगो की संलिप्तता के आधार पर संबन्धितो के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी, विवेचना के आधार पर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content