• आरोपी के कब्जे से 99 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स”  (अंतराष्ट्रीय कीमत 19 लाख रुपए)  जप्त ।

 

  • थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम गुटकेश्वर मंदिर के पास खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी एक व्यक्ति टीम को खड़ा देख कर हड़बड़ा कर तेजी से लक्ष्मी प्रतिमा की ओर जाने लगा जो संदेही प्रतीत होने से हमराही फोर्स की मदद से रोका जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम (1).राजा  निवासी नंदन नगर, चंदन नगर इंदौर का होना बताया । आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लगभग 37.99 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) मिला, जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

 

आरोपी के कब्जे से 37.99 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 19 लाख रुपए) जप्त कर, उक्त आरोपी के  विरुद्ध थाना  अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

keyboard_arrow_up
Skip to content