• शातिर तस्कर से 528 किलो अवैध गांजा किया जप्त,

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे एवं मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव  सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भँवरकुआं द्वारा एक गांजा तस्कर को अवैध गांजे सहित पकड़ा गया है।

थाना क्षेत्र में अवैध नशा बैचने व  नशे का सेवन करने वालो बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु  ऑपरेशन ईगल क्लॉ अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 10.03.2025 को गश्त भ्रमण के दौरान रोल्टा मैदान शिवमपुरी कालोनी भँवरकुआं इन्दौर में संदिग्ध व्यक्ति अपने साथ एक थैली लिया था, जिसको पुलिस ने शंका के आधार पर पकड़ा, पकडे व्यक्ति को उसके पास साथ में लिये थैली की तलाशी लेते थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, व्यक्ति का नाम पता पूछते पकडे व्यक्ति की पहचान संजय कनेल  निवासी ग्राम मगरादेव थाना उदय नगर जिला देवास के रुप में हुई जिसके कब्जे से थैली में छिपाकर रखा 1 किलोग्राम 528 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसका बाजार मुल्य 15 हजार रुपये लगभग का मिला, जिसे पुलिस कार्यवाही में मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बदमाश के विरुद्ध पुलिस थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध  एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  आरोपी से  अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा गठित पुलिस टीम उप निरी. देवेन्द्र मिश्रा, उप निरी. दिनेश कलेश, प्रआर. बलवंत, आर. शैलेन्द्र चतुर्वेदी, विनीतसिंह, कमलेश चौरे, गैनासिंह, गुलसिंह, राहुल उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content