- अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करने वाला पंजाब का तस्कर, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में।
- आरोपी तस्कर ने ट्रक में छुपाकर रखा था 87 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ।
- तस्कर के विरूध्द पूर्व में भी थाना काठगढ जिला नमाशहर पंजाब में पंजीबद्ध है एनडीपीएस एक्ट में अपराध।
- आरोपी तस्कर ने मादक पदार्थ तस्करी हेतु ट्रक में बना रखा था एक नकली डीजल टैक एवं केबिन
- आरोपी से 87 किलोग्राम डोडा चूरा व एक ट्रक अशोक लिलेण्ड कम्पनी का कुल मश्रुका 35 लाख रूपये बरामद
इंदौर नगरीय क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री कृष्णलाल चंदानी द्वारा प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त आज़ाद नगर श्री रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए ऑपरेशन ” ईगल क्लॉ” के तहत सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग के लिए थाना प्रभारी तेजाजीनगर को निर्देश दिये गये थे।
पुलिस थाना तेजाजी द्वारा दिनांक 06.01.2026 को थाना क्षेत्र में आऊटर कॉलोनी, बायपास का सघन भ्रमण एवं संदिग्धो की चैकिंग का पाईन्ट मिलने पर, पुलिस की एक चेकिंग टीम तेजाजीनगर, अनुराधा नगर, ए. बी. रोड बायपास पर भ्रमण करते हुये राऊ की तरफ जाने वाली सर्विस रोड होते हुये यादव ढांबा के पास पहुंची ,जहां यादव ढांबे के सामने सर्विस रोड पर एक ट्रक खड़ा हुआ था जो संदिग्ध दिखा, जिसके पास जाकर देखा तो ड्राईवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा दिखा जिससे गाड़ी और उसके कागज के संबंध में पूछताछ करने पर वह घबराने लगा और ट्रक स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा जिस पर शंका होने पर हमराह स्टाफ की मदद से तत्काल उसे पकडा और पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम बुट्टा सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी पंजाब का होना बताया।
पुलिस द्वारा विधिवत ट्रक के केबिन की तलाशी लेने पर ट्रक में ड्राईवर के ऊपर बने बॉक्स में एक थैली के अन्दर हल्के भूरे रंग का दानेदार पावडर तिक्ष्ण गंध वाला डोडाचुरा जैसा मादक पदार्थ दिखा । बाद संदेही बुट्टा सिंह से ट्रक में अन्य जगह भी मादक पदार्थ डोडाचुरा रखे होने का पूछने पर स्वयं उसके द्वारा ट्रक के ऊपरी बाहरी हिस्से में टूल बॉक्स में एवं ट्रक के डिजल टैंक के खाली हिस्से में डोडाचूरा रखे होने का बताया। जिसके बताये अनुसार चेक करने पर ट्रक के ऊपरी बाहरी हिस्से में टूल बॉक्स में तथा ट्रक के डीजल टेंक के खाली हिस्से में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पावडर रखा होना पाया गया, जिसकी कुल मात्रा 87 किलोग्राम पाई गई।
आरोपी बुट्टा सिंह के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
तरीका ए वारदात- आरोपी तस्कर बुट्टा सिंह नि- जालंधर पंजाब ने ट्रक में एक अलग से नकली डीजल टैंक एवं केबिन बना रखा था जिसमें डीजल के स्थान पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर तस्करी को अंजाम देता था। और तस्करी करने का यह तरीका उसे फ़िल्म देखकर आया था। वह पंजाब से ट्रक लेकर मध्यप्रदेश में जिला आगर मालवा से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर वापस इन्दौर से ट्रांसपोर्ट का अन्य माल भरकर वापस पंजाब जा रहा था। तस्कर ने पूछताछ में एक बार और इस तरह मादक पदार्थ ले जाना स्वीकार किया है
जप्त माल का विवरण- आरोपी से 87 किलोग्राम डोडा चूरा व एक ट्रक अशोक लिलेण्ड कम्पनी का कुल मश्रुका 35 लाख रूपये बरामद।
सम्पूर्ण कार्यवाही घटनास्थल पर ही नए कानून बी.एन.एस.के अंतर्गत ऑडियो वीडियो साक्ष्य संकलन की कार्यवाही ई-साक्ष्य एप के माध्यम से कराई गई। गिरफ्तार आरोपी के विरूध्द थाना तेजाजीनगर इन्दौर पर अप धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया हैं। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के क्रय विक्रय व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर निरीक्षक देवेन्द्र मरकाम, उनि अविनाश नागर, उनि ए. आर. खान सउनि हरीश दवे, आर. 1528 अरूण घुरय्या, आर. 1527 कैलाश विश्वकर्मा, आर. 4102 चन्दर सिंह, आर. 4060 धर्मेन्द्र जाट की सराहनीय भूमिका रही ।





