• “नया सवेरा-एक नई शुरूआत” अभियान भी जोन-01 में जोर-शोर से किया जा रहा हैं क्रियान्वित |

 

  • थाना गाँधी नगर के अंतर्गत चैकिंग के दौरान संदिग्ध के पास से MD drug की जप्त |

 

  • थाना राऊ के अंतर्गत नशे संबंधी सूचना मिलने पर आरोपी के विरुद्ध की तत्काल कार्यवाही ।

 

  • थाना आज़ाद नगर में भी 02 मामलों में कार्यवाही, बड़ी मात्र में अवैध शराब जप्त ।

 

  • थाना गाँधी नगर एवं थाना सदर बाज़ार द्वारा अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए 04 लोगो पकड़ा ।*

 

  • “नया सवेरा-एक नई शुरूआत” अभियान के अंतर्गत थाना राऊ एवं थाना राजेंद्र नगर में पुलिस टीम ने सकड़ों लोगों जनसंवाद कर किया, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक।

 

इंदौर नगरीय क्षेत्र में नशे का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01श्री विनोद कुमार मीणा,  के द्वारा शरू किये गए ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के अंतर्गत दिए गए मार्गदर्शन अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा, के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आज़ाद नगर, सहायक पुलिस आयुक्त, मल्हारगंज, सहायक पुलिस आयुक्त, गाँधी नगर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को आदेशित कर नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करवाई गई।

ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के अंतर्गत थाना गाँधी नगर द्वारा दिनांक 05.06.24 को मोबाईल लूटपाट करने वाले व नशे के संदेहियो के संबंध में आने जाने वाले संदिग्धों की चैकिंग करते हुए एक व्यक्ति पितृ पर्वत पार्किंग पर संदिग्ध अवस्था में दिखा जो पुलिस को देख तेज गति से भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया जिससे भागने के संबंध मे पुछते कोई संतोषजनक उत्तर ना प्राप्त होने पर तलाशी पर लोअर की दाहिनी जेब में से एक पारदर्शी सफेद रंग की पोलीथीन पन्नी (थेली) मिली जिसे पुलिस व पंचानों के द्वारा सुंघ कर व चख कर देखने पर एक मत होकर आरोपी लखन के कब्जे से मिले उक्त पदार्थ को मादक पदार्थ मेफ्राडोन (MEPHEDRONE MD- DRUGS) होना पाया गया आरोपी लखन खटीक के कब्जे से  मादक पदार्थ मेफ्राडोन कुल वजन 25 ग्राम कुल कीमत 90,000/- रुपये मुताबिक जप्ती पंचनामा बनाकर विधिवत् जप्त कर कब्जे पुलिस ली गयी। आरोपी लखन खटीक के खिलाफ अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

थाना आज़ाद नगर क्षेत्रान्तर्गत ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के तहत कार्यवाही करते हुए 02 विभिन्न मामलों में 02 आरोपियों को अवैध जेहरिली शराब पारगमन करते हुए पकड़ा गया जिस पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई | 01 मामले में आरोपी समीर कौसर युसूफ पठान  के पास से बड़ी मात्र में अवैध जेहरीली शराब (60 लीटर) जप्त की गई।

 

ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के अनतर्गत थाना सदर बाज़ार द्वारा विक्रम राठौर   एवं इमरान  व थाना गाँधी नगर द्वारा नीतिम उर्फ़ मणि.  व भारत  वानखेड़े को अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना 08/27 NDPS के अनतर्गत कार्यवाही की गई।

 

नया सवेरा-एक नई शुरूआत” अभियान के तहत दिनांक 05.06.24 को अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री आलोक शर्मा एवम थाना प्रभारी राऊ राजपालसिंह राठौर द्वारा टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन ग्राम रंगवासा में नशा उन्मूलन हेतजनसंवाद किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 पुरुष-महिला एवम बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री आलोक शर्मा द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ” नया सवेरा एक नई शुरुआत” तथा नशा मुक्ति के लिए नशा के खिलाफ जारी  किए गए हेल्पलाइन नंबर 7049108852 ” के बारे में बताते हुए ग्राम वासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई  ।

जनसंवाद के दौरान नशे संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त द्वारा थाना प्रभारी राऊ को निर्देशित किया गया जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा एक आरोपी के विरूद्ध 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करवाई गई। जिसकी जनता द्वारा प्रशंसा भी की गई।

 

नशे के विरुद्ध जारी अभियान नय सवेरा एक नई शुरूआत के तहत थाना राजेंद्रनगर क्षेत्र के नशा प्रभावित क्षेत्र मराठी मोहल्ला मै आज जन संवाद किया गया। जन संवाद कार्यक्रम मै लगभग 150 पुरुष महिला और बच्चे शामिल हुए। सभी ने नशे खिलाफ खुलकर समस्यायें बताई तथा इस अभियान मै नशे की मार से पीड़ित लोगों के परिवार की महिलाओं ने नशे को खत्म करने का प्रण लिया। कार्यक्रम मै रहवासियो को हेल्पलाइन नंबर, थाना प्रभारी राजेंद्रनगर, बीट के सभी अधिकारियो व स्टाफ के संपर्क नंबर प्रदान किये गए।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content