• पुलिस टीम द्वरा रात्री गस्त के दौरान एटीएम कटिंग करते हुए साथ रंगे हाथ पकडा ।

 

  • आरोपियो से एटीएम कटिंग में उपयोग किए जाने वाले औजार गैस कटर, गैस सिलेडंर एवं अन्य आलाजर एवं अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर की बलेनो कार भी जप्त ।

इंदौर – शहर में  चोरी, नकबजनी,  एटीएम कटिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु सघन चेकिंग, गश्त व पेट्रोलिंग को मुस्तैदी से करने एवं इनमे लिप्त आरोपियो की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 श्री पंकज पांडे एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 श्री रामस्नेही मिश्रा के दिशा निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना बाणगंगा श्री लोकेश सिंह भदौरिया व उनकी टीम द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र मे 09.06.2024 की मध्य रात्री को एटीएम कटिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।

घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक 06.06.2024 को बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा बैंक ऑफ बडोदा के एटीएम के कटिंग कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया था। जिस पर से थाना बाणगंगा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध बिना नंबर की बलेनो कार की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान शुरु किया था। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान दिनांक 09.06.2024 को संदिग्ध बिना नंबर की बलेनो कार रात्रि गस्त के दौरान टोल टैक्स के आगे दिखी, जिसका पीछा कर सुबह करीबन 06.00 बजे बैंक ऑफ बडोदा के एटीएम को कटिंग करते समय रंगे हाथ तीन संदेहियो को पकडा गया। जिनके पास से गैस कटर, गैस सिलेडंर एवं अन्य आलाजर व बिना नंबर की बलेनो कार जप्त की गई। आरोपीगण से अन्य घटनाओ के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

गिरफ्तार किये गये आरोपी –

  1. अखिलेश निवासी  इंदौर
  2. विशाल वर्मा निवासी  इंदौर
  3. विनोद सूर्यवंशी निवासी  इंदौर
  4. करणपाल पाल निवासी  इंदौर
  5. राहुल सोनकर निवासी  इंदौर

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री लोकेश सिंह भदौरिया , उनि अभिरुचि कनौजिया, प्र. आर.अखिलेश मिश्रा, आर. बालू सिंह, प्र.आर. श्याम, आर. इंद्र, आर. ऋषिकेष, आर. नागेन्द्र, आर. अजय, आर. बिपेन प्रायवेट चालक अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content