• डीसीपी (यातायात प्रबंधन) इंदौर ने बच्चों को बताया, यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमो का महत्व ।

 

  • प्रेजेंटेशन व रोचक तरीके से दी, यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी ।

 

  • सवालों के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर की उनकी हौसला अफजाई।

 

इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व  सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सड़को पर यातायात प्रबंधन एवं व्यवस्था का कार्य लगातार किया जा रहा है, साथ ही लोगों में यातायात नियमों के प्रति जनजागृति लाने के लिए, समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को एकायना, स्कूल में 9 वी से 12 वी तक के छात्र – छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी, एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री जी व प्रिंसिपल श्री उत्तम कुमार झा, सहित स्कूल का स्टाफ व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

 

डीसीपी ट्रैफिक ने छात्र-छात्राओ से जीवन मूल्यों, सड़क सुरक्षा, अनुशासन, अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी साझा की। छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, एजुकेशन, इमरजेंसी केयर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का महत्व बताया।  उन्होंने कहा कि यदि आप नियमों का जिम्मेदारी पूर्वक पालन करेंगे तो आप एक अच्छे नागरिक बनेंगे और आप इस तरह अन्य लोगों को भी प्रेरित कर पाएंगे। मेरी आप सभी बच्चों से यही अपेक्षा है कि आप जीवन में मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।आपको जीवन में यदि सफल होना है तो भरसक प्रयास और लगातार मेहनत करनी होगी। डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने छात्र छात्राओ से अपील की कि आप सभी अपने परिवार जनों व अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। आपके पेरेंट्स दोपहिया पर घर से निकले तो आप उन्हें हेलमेट पहनने को कहे। यदि चार पहिया पर सफर कर रहे है तो सीट बेल्ट धारण करने को कहे। जब भी वो नियमो का उल्लंघन करें तो उन्हें टोके।इस दौरान दुर्घनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए दुर्घनाओं के दुष्परिणामो से रूबरू करवाया गया और कहा कि आप देश का भविष्य है, यदि आपको कोई हानि होती है तो यह तो देश की क्षति है, क़ई युवा सड़क हादसों में जान गवा देते है। हर साल लाखों युवा सड़क हादसे में अपनी जान गवा देते है। यह स्वयं का कर्तव्य है कि हम नियमो का पालन करें व अन्य लोगो को नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

 

एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री ने यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से  समझाया। उन्होंने ट्रैफिक संकेत बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े, वाहन चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में जानकारी दी, लेन अनुशासन का महत्व बताया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से यातायात विषय पर सवाल- जवाब किये।

 

डीसीपी, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी, एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री जी व ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चयनित प्रियम टेम्भरे ( कक्षा 11), सामी शेख (कक्षा 9 वी), भक्ति खण्डेलवाल (कक्षा 9 वी) को “रोड सेफ्टी चैंपियन मेडल” पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक अल्फाबेट्स कैलेंडर स्कूल प्रबंधन को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस एजुकेशन विंग की टीम, स्कूल प्रबंधन से प्रशासनिक अधिकारी यक़ीनुददिन कुरेशी , समन्वयक अधिकारी आरती पांडे सहित स्टाफ मौजूद रहा।

 

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं। स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें

keyboard_arrow_up
Skip to content