- मौके से कंपनी के 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- लोगो को अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर रुपये इन्वेस्ट करवाकर, करते थे धोखाधड़ी
इंदौर शहर में लोगो से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी व आनलाईन फ्राड़ करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था श्री अमित कुमार सिंह , पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय इंदौर श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री पराग सैनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल द्वारा थाने के स्टाफ को फर्जी एड़वाईजरी कंपनी की तलाश एंव कार्यवाही हेतु टीम को गठित किया गया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 27/01/2026 थाना विजयनगर क्षैत्र में ग्रेविटी माल थर्ड़ फ्लोर पर चल रहे आफिस को सहायक पुलिस आयुक्त विजनयगर से सर्च वारंट प्राप्त प्राप्त कर इनविजन इन्फोटेक कंपनी को चेक करते कंपनी में कुल 06 लोग कार्य करते हुये मिले जिनके नाम पता पुछते (1) कपिल उपाध्याय नि. बाबजी नगर इंदौर (2) विक्की जैन नि. रामानंद नगर इंदौर (3) शंकर दयाल पटेल नि. श्रीनाथ गोल्ड सिगांपुर टाऊनशिप जिला इंदौर (4) सुलतान यादव नि. सेटेलाईंट जक्शन कैलोद हाला जिला इंदौर (5) सुरेन्द्र बैण्डवाल नि. शीतल नगर जिला इंदौर (6) हरनीत सिंह नि. स्कीम नंबर 78 जिला इंदौर बताया। जिनसे हिकमातमली से पूछताछ करते बताया कि हम एलगो साफ्टवेयर के माध्यम् से लोगो को ज्यादा प्रोफिट दिखाकर अलग अलग खातों में लोगो से पैसे डलवाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करते है।
पुलिस कार्यवाही – थाना विजयनगर जिला इदौर में अपराध पंजीबद्ध कर उक्त 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 03 मुख्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आपराधिक रिकार्ड- आरोपी कपिल उपाध्याय पर पूर्व में भी थाना एम.आई.जी में फर्जी एड़वाईजरी को लेकर अपराध क्रमांक 582/2022 धारा 409,420,भादवि थाना एम.आई.जी. इंदौर म.प्र.
पुलिस टीम – निरी. चन्द्रकांत पटेल, उनि श्रृद्धा सिंह, उनि अजय सिंह कुशवाह, प्र.आर 919 आशीष, प्रधान आरक्षक 3316 प्रमोद, आरक्षक 3723 जितेंद्र, आरक्षक 2263 मोनू, आर 1076 पार्थ, महिला आरक्षक 4737 आयुषी





