- गिरोह 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर, 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के 13 दोपहिया वाहन पुलिस ने किये जप्त ।
- चोरी करने के बाद शहर में ही आस पास खण्डहरो, ब्रिज व सुनसान इलाका में छिपा देते थे गाड़ी व आर्डर मिलने पर बेच देते थे चोरी किये वाहन ।
- वाहन चोर गिरोह के सदस्य नम्बर प्लेट बदलकर एवं चेचिस नंबर के साथ छेडछाड करकर भी ग्राहको को सस्ते दामो पर बेच देते थे।
इंदौर- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री हंसराज सिंह द्वारा अति पुलिस उपायुक्त जोन -3 श्री रामस्नेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्रीमती रुबीना मिजवानी के नेतृत्व में वाहन चोरी व नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित की जा रही थी जिस पर दिनांक 25.07.2025 को टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि बाणगंगा क्षेत्र तथा इन्दौर शहर के कई इलाकों में एक नई वाहन चोर गैंग सक्रीय है जो मोटर साईकल चोरी करते हैं तथा शहर में ही सूनी जगाहों, खण्डहर एवं सूनसान ब्रीज के नीचे चोरी के वाहन छिपा देते हैं।
प्राप्त सूचना पर थाना बाणगंगा की टीम व्दारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो सूचना मिली, कि बआईपीएस पेट्रोल पंप सांवेर रोड के पास दो संदिग्ध आदमी संभवतः चोरी की मोटरसाईकल को बेचने की फिराक मे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने दीपमाला चौराहे पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास एक स्कुटी और चार मोटरसाकल भी संदिग्ध रूप से खड़ी मिली।. उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता और मोटलसाईकल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपना नाम निशार उर्फ नाशिर शाह नि. राउला सांवेर रोड का होना बताया गाडियों के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होना बताया गया । आरोपी से हिकमातमली से पूछताछ करने पर इंदौर और उज्जैन में वाहनों की चोरी करना बताया गया। मौके पर ही आरोपी के कब्जे में 5 दोपहिया वाहन चोरी के होना पाया गया। नाशिर द्वारा वाहनो को चोरी कर बेचने का कृत्य अपराध के तहत दण्डनीय होने से मौके पर समक्ष पंचान के विधिवत् जप्त किया गया।
आरोपी के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ करते आरोपी गोलू उर्फ रोहित सांखला निवासी बड़ोदिया खान सांवेर इंदौर तथा जसवंत उर्फ गब्बर निवासी इमामबाड़े के पीछे सांवेर इंदौर के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को पकडा।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके पास से 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के 13 दोपहिया वाहन जप्त किये गए है।
जप्त मोटर साईकलों के संबंध में इन्दौर व उज्जैन के अलग अलग थानों में हैं 4 एफ.आई.आर. पंजीबद्ध । वाहन चोर गिरोह के सदस्य नम्बर प्लेट बदलकर एवं चेचिस नंबर के साथ छेडछाड करकर ग्राहको को सस्ते दामो पर बेच देते थे ताकि पुलिस वाहन चेकिंग में पकडे ना जाये सभी आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। तथा पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे और अधिक प्रकरर्णों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिकाः- संपूर्ण कार्यावाही मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री सियाराम गुर्जर व उनकी टीम उनि. अभिरूचि कनोजिया, प्रआर. चरणसिंह, प्रआर. कमलेश चावडा, आर. देवराज आर. धर्मेन्द्र ओझा, आर. सुखवेन्द्र, आर. जितेन्द्र, आर. प्रमोद, आर. नागेन्द्र, आर. रामकुमार त्यागी आदि की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।