• बालिकाओं को महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक बातें बताकर, बढ़ाया उनका हौंसला और उत्साह।

 

इन्दौर। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, बालिकाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत मूसाखेड़ी क्षेत्र के आसपास की बस्तियों/कॉलोनी आदि से कमजोर वर्ग की 120 बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प, पीटीसी इंदौर में दिनांक 01 जून से संचालित किया जा रहा है।

 

उक्त प्रशिक्षण कैम्प में आज दिनांक 12.06.24 को अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह भी अतिथि व्याख्याता के रूप में पहुंचकर, प्रशिक्षु बालिकाओं से रूबरू हुए। उन्होंने सभी बालिकाओं को कहा कि आप सभी को सशक्त  बनाने तथा आपमें आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से ही ये सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आप सब तो मां सरस्वती, मां दुर्गा व मां काली का रूप है, अपने अंदर की इस शक्ति को जागृत करें, किसी भी गलत बात से डरे नही और प्रतिकार करें। अच्छी बातें व कार्य सीखें और अपने भविष्य निर्माण के लक्ष्य को लेकर चलते जाओगे तो सफलता अवश्य मिलेगी आदि बातों से उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस दौरान बालिकाओं ने भी श्री अमित सिंह sir से कई प्रश्न किये, जिनका उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

 

इस अवसर पर अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) इंदौर श्रीमती प्रियंका डुडवे, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content