• पुलिस टीम ने बच्चों को, महिला अपराधों, सायबर फ्रॉड के साथ नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी किया जागरूक।

 

इन्दौर –  महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से  पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम के साथ अन्य जागरूकता  कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं ।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 20.01.25 को महिला सुरक्षा शाखा की पुलिस टीम बजरंग नगर स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पहुँची।

 

अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे व सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री सोनू डाबर ने स्कूल के बच्चों को सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य से अवगत करवाते हुए बच्चों व महिलाओं से जुड़े सामान्य अपराधों,मानव दुर्व्यापार व सामाजिक बातों की जानकारी के साथ पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत करवाते हुए उक्त सृजन कार्यक्रम से जुड़ने के

लिये प्रेरित किया। वही उनि शिवम ठक्कर व सउनि गयेन्द्र यादव ने वर्तमान के साइबर अपराधों के साथ नशे के दुष्परिणामों के बारें में भी सभी को जागरूक किया।

टीम ने इस दौरान विभिन्न हेल्पलाइन व जागरूकता के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी लगाए।

 

सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य के तहत बच्चों व बालिकाओं में सुरक्षा व आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पुलिस टीम ने देवड़ा स्पोर्ट्स एकेडेमी के सहयोग से बच्चों को आत्मरक्षा की कुछ सरल सी ट्रिक्स भी बताई।

keyboard_arrow_up
Skip to content