• पुलिस थाना जूनी इंदौर ने कार से परिवहन कर, भारी मात्रा (08 बोरे कीमत करीबन 33680 रु.) में प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा ले जाने वाले आरोपी को लिया गिरफ्त में।

 

  • पुलिस थाना द्वारिकापुरी ने भी प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा बेचने वाले आरोपी को पकड़कर उसकी दुकान भी की सील

 

इंदौर:- मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों के जीवन को संकट में डालने वाले नायलॉन वाली डोर तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु हरसंभव प्रयास के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव उचित व प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा नगरीय इंदौर के सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी व चैकिंग कर चाइनीज मांझे की गतिविधियों में लिप्त लोगो के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी तारतम्य में डीसीपी ज़ोन-04 के मार्गदर्शन में चाइनीज मांझे के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानो की पुलिस टीमो द्वारा कार्यवाही करते हुए- थाना जूनी इंदौर द्वारा 01 आरोपी, थाना द्वारकापुरी ने 01 आरोपी कुल 02 आरोपियो को पकड़कर उनके कब्जे से जानलेवा चाइनीज मांझा बरामद किया गया है।

 

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दिनांक 04/01/2026 को खाती वाला टैंक मेन रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक ईको स्पोर्ट्स कार को रोककर चैकिंग करने पर कार मे भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिला, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी रवि राजानी (उम्र-28 साल) से 08 बोरे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा कीमत 33680 रुपये का जप्त किया जाकर, अपराध धारा 223(a), 125बी.एन.एस. के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

 

इसी प्रकार थाना व्दारकापुरी द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सचिन सावला उम्र 45 वर्ष को पकड़ा गया, उक्त आरोपी के कब्जे से चाइनीस मांझा के 5 चरखे जप्त किए जाकर, अपराध धारा 223(a), 125 बी.एन.एस. के अंतर्गत कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी भविष्य में दुकान से चाइनीज मांझा न बेच इसलिए दुकान को सील कर की कार्यवाही भी की गई ।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा इनके खरीदी/बिक्री के स्त्रोत के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

🕊️ जनहित में इंदौर पुलिस की अपील-

जीवन चुनें, मांझा नहीं: आपका शौक किसी की जान की कीमत पर नही होना चाहिये।

पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे (मांझे) का उपयोग करें।

 

सूचना दें:- यदि आपके क्षेत्र में कोई गुपचुप तरीके से इसे बेच रहा है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस के क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा सकती है

keyboard_arrow_up
Skip to content