• पुलिस ने प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विक्रय करने वालो के साथ ही, इसका उपयोग कर पतंग उड़ाने वाले के विरुद्ध भी की, वैधानिक कार्यवाही।

 

  • प्रतिबंधित/चाइनीज मांझे के विरुद्ध नगरीय पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे कार्यवाही कर, एक ही दिन में 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 25 आरोपियों को पकड़कर प्रतिबंधित चाइनीज डोर भी की जप्त।

 

इंदौर:- मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों के जीवन को संकट में डालने वाले नायलॉन वाली डोर तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु हरसंभव प्रयास के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव उचित व प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा नगरीय इंदौर के सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी व चैकिंग कर चाइनीज मांझे की गतिविधियों में लिप्त लोगो के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चाइनीज मांझे के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानो की पुलिस टीमो द्वारा कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 12 जनवरी 2025 को एक दिन में कुल 20 प्रकरण पंजीबध्द कर 25 आरोपियो को पकड़कर उनके कब्जे से जानलेवा चाइनीज मांझा बरामद कर,  धारा 223(a), 125 बी.एन.एस. व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की गई है।

 

* पुलिस थाना तेजाजी नगर ने  मुखबिर की सूचना पर,  चाइनीज मांझे का विक्रय करने वाले आरोपी 1. अर्पित साहू, उम्र 20 साल निवासी असरावर्द खुर्द व 2. मनोज राठौर निवासी हरसिध्दि मंदिर के पास पंढरीनाथ इंदौर से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त किया जाकर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना राऊ द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1. हरिकरण उम्र 45 साल निवासी पाल पट्टी राऊ इंदौर, 02 चंद्रशेखर निदानिया उम्र 29 साल निवासी नेहरू नगर राऊ इंदौर, 03 खेमराज प्रजापत उम्र 52 साल निवासी सत्यकृष्ण अपार्टमेंट सिलीकॉन सिटी राऊ, 04 बिलाल कुरैशी उम्र 24 साल निवासी राम रहिम कालोनी राऊ को पकडकर आरोपी के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना मल्हारगंज द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1. अमजद रशीद निवासी मल्हार पल्टन, 02 संजय जैन निवास कैलाश मार्ग मल्हारगंज, 03. रीतिक मोरे उम्र 18 साल निवासी जनता कॉलोनी मल्हारगंज इंदौर को पकड़ा गया। तथा उक्त आरोपियों के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर जाकर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना एरोड्रम द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1.शैलेष राजानी उम्र 27 साल निवासी अशोक नगर अंबिकापुरी कॉलोनी इंदौर को पकडा जिसने पुछताछ पर 02. सन्नी अग्रवाल उम्र 40 साल निवासी शिक्षक नगर की दुकान से मांझा खरीदना बताया जिस पर उसे भी आरोपी बनाया गया। तथा एक अन्य प्रकरण मे 03. उत्सव मकवाना उम्र 31 साल निवासी लोकनायक नगर इंदौर को पकडकर उक्त आरोपियों के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना राजेंद्र नगर द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1. श्याम नगवाडिया उम्र 31 साल निवासी गुजराती मोहल्ला दत्त नगर इंदौर व 02. महेश शर्मा उम्र 63 साल निवासी रुपवर्षा अपार्टमेंट धनवंतरी नगर इंदौर को पकडकर उक्त आरोपियों के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना लसुडिया द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर पहले प्रकरण मे चाइनीज मांझा ले जाते हुए आरोपी 1. सुमित राठौर उम्र 18 साल निवासी देवनगर पलासिया व उसके साथ 2 नाबालिक साथियों को पकडा। अन्य प्रकरण मे 04. अनिकेत गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी सिंगापुर टाउनशिप तलावली चांदा इंदौर, 05. रवि जैन उम्र 32 साल निवासी सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर, 06. यश यादव उम्र 26 साल निवासी सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर को पकडकर उक्त आरोपियों के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना बाणगंगा द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1. गणेश पांचाल उम्र 40 साल निवासी अरिहंत नगर गोम्मटगिरी इंदौर को पकडकर आरोपी के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना जूनी इंदौर द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1. देवेंद्र कुमार उम्र 44 साल निवासी लालबाग विलेज कॉलोनी इंदौर को पकडकर आरोपी के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना रावजी बाजार द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी 1. देवेंद्र जरिया उम्र 22 साल निवासी कटकटपुरा इंदौर को पकडकर आरोपी के कब्जे से चाइनीज मांझा जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

  • थाना चदंन नगर द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों की चैकिंग करते हुए चाइनीज मांझे से पतंग उडाते हुए 01. लोकेश गौड उम्र 36 साल निवासी राणा कॉलोनी इंदौर, 02. किर्ती कुमार उम्र 41 साल निवासी गंगानगर इंदौर को पकडकर आरोपी के कब्जे से चाइनीज मांझा व पतंग जप्त कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा इनके खरीदी/बिक्री के स्त्रोत के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

 

👉पुलिस द्वारा प्रतिबंधित/चाइनीज मांझे के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही हैं और इसका अवैध भंडारण करने वालों के गोदाम व दुकानें भी सील की जा रही हैं। साथ ही समाज के ऐसे गैर जिम्मेदार आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

 

🕊️ जनहित में इंदौर पुलिस की अपील

जीवन चुनें, मांझा नहीं: राहगीरों और बेजुबान पक्षियों के हत्यारे न बनें।

केवल सूती धागा: पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे (मांझे) का उपयोग करें।

 

सूचना दें:- यदि आपके क्षेत्र में कोई गुपचुप तरीके से इसे बेच रहा है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस के क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा

keyboard_arrow_up
Skip to content