• पुलिस टीम द्वारा 05 माह की तकनीकी निगरानी एवं आसूचना संकलन के जरिये बाग टाण्डा के शातिर नकबजनों को धर दबोचा ।

 

  • आरोपियों के कब्जे से 01 किलो 60 ग्राम सोने के जेवरात व 06 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात  किमती करीबन 01 करोड 23 लाख रूपये एवं नगदी 03 लाख रुपये तथा 02 दोपहिया वाहन सहित कुल कीमत 1 करोड़ 28 लाख रुपये का मश्रुका किया बरामद ।

 

  • आरोपी नकबजन बड़े ही शातिर होकर, मिनटो में तोड देते थे घरो के लाँक , योजना बनाकर करते थे नकबजनी ।
  • नकबजनी की घटना कारित करने वाले शातिर बदमाश सहित चोरी का मश्रुका क्रय करने वाले भी आए गिरफ्त में ।
  • 07 वर्षो से फरार 10 हजार रूपये के ईनामी 04 शातिर नकबजन को पकड़ने में, थाना तेजाजीनगर टीम को मिलीं सफलता।
  • इंदौर जिले के आधा दर्जन थानों की, नकबजनी की घटनाओं के सोने-चांदी के जेवरात आदि मश्रुका किया बरामद
  • शातिर नकबजनों से घटना में प्रयुक्त औजार कटर , फालिया , टॉमी , जैक , पेचकस आदि किये जप्त ।

 

इन्दौर शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा पूर्व के शातिर बदमाशों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री विनोद कुमार मीना द्वारा पूर्व में हुई नकबजनी की वारदातों में लिप्त गिरोह की पतारसी कर कार्यवाही के लिए दिए निर्देशानुसार अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री हिमांशु कार्तिकेय द्वारा थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री आदित्य सिघांरिया(भा.पु.से.) के नेतृत्व में निरीक्षक श्री देवेन्द्र मरकाम की टीम गठित कर कार्ययोजना बना कर लगाया गया था।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित स्पेशल टीम द्वारा लगातार ग्राम बोरी जिला अलीराजपुर एंव ग्राम बाग, टाण्डा जिला धार मे दबिश दी गई,  करीब 05 माह तक लगातार इन जिलों में दिन रात सक्रिय रहकर मुखबिरों के माध्यम से संसूचना इकठ्ठी कर लगातार डी.सी.पी. जोन 01 को शातिर सक्रिय नकबजनो के संबंध में जानकारी दी गई एंव सायबर शाखा जोन -01 की सहायता से नकबजनों की हर गतिविधि पर तकनीकी निगरानी रखी गई। टीम ने पाया गया कि शातिर नकबजन रात में कभी भी अपने घरो पर नही सोते हैं वह बाग टाण्डा की पहाडियों पर जमीन पर सोते हैं शातिर नकबजनों को बाग टाण्डा की दुर्गम पहाडियों में आधी रात के अंधेरे में 04-05 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।

 

गिरफ्तार नकबजनों के नाम निम्नानुसार हैं –

  1. खडक सिंह  नि.ग्राम भगोली थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)

आपराधिक रिकार्ड

01.अप.क्र.75/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

02.अप.क्र.167/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

03.अप.क्र.64/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

04.अप.क्र.185/2016 धारा 457,380 भादवि थाना चिमूर जिला नागपुर महाराष्ट्र

05.अप.क्र.06/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.-थाना रेहटी जिला सिहोर

  1. वर्ष 2024 में धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.-थाना देहात जिला छिंदवाडा

 

आरोपी खडक सिंह नागपुर महाराष्ट्र ,थाना रेहटी जिला सिहोर ,थाना देहात जिला छिंदवाडा से भी कई प्रकरणों में फरार चल रहा  था, जिसके घटनास्थल में फिंगरप्रिंट होना पाये गये हैं तथा शातिर नकबजन पर 10000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा भी की गई है

 

  1. सुमल सिंह अलावा नि. ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)

आपराधिक रिकार्ड

01.अप.क्र.75/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

02.अप.क्र.167/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

03.अप.क्र.64/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

04.अप.क्र.31/2017 धारा 509 भादवि – थाना टाण्डा जिला धार

इसके अलावा आरोपी द्वारा महाराष्ट्र अकोला में भी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं  तथा शातिर नकबजन पर 10000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई है ।

 

03.गमर सिंह उर्फ गमरिया मसानिया   नि. ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार

आपराधिक रिकार्ड

01.अप.क्र.75/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

02.अप.क्र.167/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

03.अप.क्र.64/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

04.अप.क्र.151/2017 धारा 457,380 भादवि थाना तेजाजीनगर

05.अप.क्र.304/2017 धारा 457,380 भादवि थाना तेजाजीनगर

06.अप.क्र.310/2017 धारा 457,380 भादवि थाना तेजाजीनगर

07.अप.क्र.362/2017 धारा 457,380 भादवि थाना तेजाजीनगर

08.अप.क्र.382/2017 धारा 457,380 भादवि थाना तेजाजीनगर

  1. अप.क्र.411/2017 धारा 457,380 भादवि थाना तेजाजीनगर

10.अप.क्र.31/2018 धारा 457,380 भादवि थाना राउ

11.अप.क्र.335/2017 धारा 457,380 भादवि थाना राउ

12.अप.क्र.21/2018 धारा 395,397 भादवि – थाना राउ

 

इसके अलावा आरोपी द्वारा महाराष्ट्र अकोला में भी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं तथा शातिर नकबजन पर 10000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई है ।

आरोपी गमर सिंह वर्ष 2017 से थाना तेजाजीनगर के 06 अपराधो में फरार हैं तथा थाना राउ इन्दौर के 03 अपराधो में फरार हैं जिसका न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया हैं । जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर द्वारा 2018 में 10,000/- रु. ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं तथा थाना राउ जिला इन्दौर से भी अप.क्र.31/2018 धारा 457,380 भादवि एंव अप.क्र.335/2017 धारा 457,380 भादवि में आदेश क्र. पु.अ./इं./पूर्व/रीडर/उदघोषणा/203/2020 दिनांक 04.02.2020 के द्वारा 10,000/- रूपये की उदघोषणा की गई हैं ।

 

 

04.रम्मू मसानिया   नि. मसानिया फालिया ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)

आपराधिक रिकार्ड

01.अप.क्र.75/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

02.अप.क्र.167/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

03.अप.क्र.64/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस.- थाना तेजाजीनगर

 

शातिर नकबजन पर 10000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई है ।

 

05.एक अन्य आरोपी राजेश इडिया  नि. ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्डा जिला धार का प्रकरण में फरार हैं जिस पर 10000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई है ।

 

तरीका ए वारदात – उपरोक्त नकबजनों से पूछताछ करते नकबजनों द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे अपने शातिर साथियों के साथ योजना बनाकर नकबजनी की वारदात करना बताया पूछताछ में नकबजनों ने बताया कि वह योजना बनाकर महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,गुजरात,आंध्रप्रश आदि राज्यो में गैंग के साथ नकबजनी की वारदात कर वहाँ से फरार हो जाते थे। आरोपी अधिकतर ताला लगे बंद घरो में ही नकबजनी की वारदात करते थे जिसमें घटना के समय मोबाईल नही ले जाते थे तथा दिन में ही कालोनियों की रैकी कर टारगेट फिक्स करते थे उसके बाद अंधेरा होते ही वहाँ पहुच जाते थे तथा सुनसान स्थान पर बैठकर लोगो के सोने का इंतजार करते थे और पेचकस,कटर,पट्टी पाना से बंद घरो के लाँक तोड देते थे वहाँ से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुराकर भाग जाते थे।

 

उपरोक्त नकबजनों से चुराये गये 1 किलो 60 ग्राम सोने के जेवरात व 06 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात किमती करीबन 01 करोड 23 लाख रूपये एवं नगदी 03 लाख रुपये तथा 02 दोपहिया वाहन व औजारों सहित कुल 1 करोड़ 28 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है ।

 

उपरोक्त शातिर नकबजनो के विरुध्द कई जिलो मे अपराध पंजीबंध्द होकर प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है। सभी संगठित गिरोह बनाकर वारदात करते हैं इनके विरुध्द संगठित अपराध की धारा 111(4)बीएनएस बढ़ायी जावेगी जिसमे आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है तथा इनकी चल अचल सम्पति की जानकारी प्राप्त कर नये कानून की धारा 107 बीएनएसएस के तहत सम्पति अटैचमैन्ट की कार्यवाही की भी जावेगी ।

 

उपरोक्त बदमाशो के विरूद्ध अन्य थानो में कई लूट, डकैती, नकबजनी एंव सम्पत्ति संबंधी अपराध पंजीबद्ध हैं । बदमाशो के व्दारा तेजाजीनगर व अन्य थाना क्षेत्र मे नकबजनी की घटना कारित करना बताया।  आरोपियों से शहर के विभिन्न थानों की अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से), निरीक्षक देवेद्र मरकाम , सउनि 1215 मनोज दुबे , प्र.आर.2946 देवेन्द्र परिहार, प्र.आर.3167 विजेन्द्र सिहं चौहान, प्र.आर.3394 अभिनव शर्मा, प्र.आर.348 नितिन बिल्लौरिया, आरक्षक.1528 अरूण घुरैया, आरक्षक.3666 गोविन्दा गाडगे, आरक्षक.2625 दिपेन्द्र राणा के साथ ही फिंगर प्रिंट शाखा के एसीपी अवनेश बुधोलिया , निरी. पवन वर्मा,उनि प्रणव अग्रवाल तथा सायबर शाखा के आर.अमित खत्री, आर.गोवर्धन, आर.प्रशांत, आर.हेमन्त की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content