क्राईम ब्रांच इंदौर टीम के द्वारा मुंबई से एयरोप्लेन से दिल्ली जाकर किया शातिर आरोपी को गिरफ्तार

आरोपी ने शक्कर उपलब्ध कराने के नाम से एडवांस पेमेंट लेकर, की थी धोखाधड़ी।

सभी व्यापारियों के साथ कुल 02 करोड़ 61 लाख 66 हजार 106 रुपए की हुई थी धोखाधडी।

आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में  धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर, लिया है आरोपी का पुलिस रिमांड, की जा रही है पूछताछ।

 

इंदौर शहर में ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड एवं सोशल मीडिया संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में अपराध शाखा में इंदौर के व्यापारी फर्म (1) दर्शन इंटरप्राइजेस, (2) राधाकृष्ण ट्रेडर्स, (3) चंचल ट्रेडर्स, (4) श्रीकृष्णा ट्रेडर्स, (5) पी. योगेशचंद एण्ड कपंनी, (6) नाकोडा शुगर ब्रोकर, (7) आगम ट्रेडर्स, (8) राजेन्द्र कुमार अजीत कुमार सर्वोदय चौक बीना म.प्र. एवं (9) महावीर किराणा भंडार आदि फरियादीयो ने शिकायत की थी ।

उक्त की शिकायत में उन्होंने बताया कि मेसर्स भूलेश्वर के प्रोपराइटर (1). मितेश नाहटा एवं साजन शुगर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर/संचालक (2).साजन पांचपुते के द्वारा शक्कर उपलब्ध कराने के नाम से एडवांस पेमेंट प्राप्त कर कुल 2,61,66,106 रुपए की धोखाधड़ी करने का लेख किया गया था।

फरियादी की शिकायत जांच कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध धारा 409,420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

उक्त प्रकरण में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी निकालते मेसर्स भूलेश्वर के प्रोपराइटर/संचालक (1). मितेश नाहटा निवासी पुणे (महाराष्ट्र) का पीछा करते क्राइम ब्रांच टीम महाराष्ट्र पहुंची, उसी समय आरोपी फ्लाइट में मुंबई से दिल्ली की ओर भागा, जिस पर क्राईम ब्रांच टीम भी मुंबई से फ्लाइट के द्वारा आरोपी का पीछा करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँची और  घेराबंदी कर आरोपी मितेश को कर लिया गिरफ्तार।

 

आरोपी से पूछताछ करते बताया कि वह भूलेश्वर फार्म का प्रोपराइटर  है और अपने साथी आरोपी साजन के साथ इंदौर के शक्कर व्यापारियों की मीटिंग लेकर उन्हें झूठा भरोसा दिलाया था कि क्विंटलो में शक्कर तय सीमा में उपलब्ध कराएगा और शक्कर का एडवांस पेमेंट के रूप में 2 करोड़ 61 लाख 66 हजार 106 रुपए प्राप्त करके उनके साथ धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।

 

उक्त प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तार आरोपी मितेश का पुलिस रिमांड प्राप्त कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content